एक ४५ वर्षीय व्यक्ति की मोटर साईकिल उस समय अनियंत्रित हो गई जब वो सामने से आ रही मोटर साईकिल व सड़क से गुजर रहे बकरी के बच्चे को बचाना का प्रयास करने लगा। इस प्रयास के दौरान उसकी मोटर साईकिल सड़क किनारे गिर पड़ी और वो घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगो ने उठाया जिसके बाद उक्त घायल व्यक्ति एक प्राईवेट डॉक्टर के पास कोचेवाही पहुॅचा जहा प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसने सीधे वारासिवनी सिविल अस्पताल मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जहां उसका उपचार चल रहा है। उक्त व्यक्ति का नाम दशरथ कावड़े है जो डोरली का निवासी है। वो किसी कार्य से कोचेवाही आ रहा था तभी उसके साथ यह हादसा हुआ। पदम्मेश को जानकारी देते हुये ४५ वर्षीय दशरथ कावड़े ने बताया कि यह घटना २६ सितंंबर की शाम की है जब वो अपनी मोटर साईकिल से कोचेवाही की तरफ आ रहा था इस दौरान सामने से एक मोटर साईकिल भी बेलगाम तरीके से आ रही थी। जिससे बचने के लिये उसने अपनी मोटर साईकिल किनारे करने का प्रयास किया इसी दौरान एक बकरी का बच्चा सड़क पार कर रहा था जिसे बचाने के प्रयास मे उसके साथ यह हादसा हुआ है। आसपास के लोगो ने उसे उठाया जिसके बाद उसने अपना उपचार एक प्राईवेट डॉक्टर से कोचेेवाही मे करवाया मगर उसे चोट अधिक लगी थी जिसके चलते उसने वारासिवनी सिविल अस्पताल मे अपने आप को भर्ती कराया है। जहा उसका उपचार चल रहा है। इस घटना मे उसके सिर के ऊपरी हिस्से मे ५ टांके लगे है वही हाथ पैर मे भी काफी चोट आयी है। फिलहाल पूरे शरीेर मे गिरने की वजह से काफी दर्द है।