बकोड़ा के मां कात्यायनी मंदिर में हवन पूजन कर मनाया गया अष्टमी पर्व

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। लालबर्रा क्षेत्र में शक्ति की भक्ति का महापर्व चैत्र नवरात्रा पर्व श्रध्दा एवं भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। चैत्र नवरात्र पर्व के अष्टमी के अवसर पर ५ अप्रैल को नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में देवी मंदिरों व घरों में बोये गये जवारे स्थलों में हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित किये गये जहां श्रध्दालु भक्तों द्वारा हवन कुण्ड में आहुति डाली गई। जिसके बाद आरती कर महाप्रसादी का वितरण कर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही अष्टमी पर देवी मंदिरों में श्रध्दालुओं के द्वारा माँ दुर्गा के स्वरूप माँ महागौरी की विशेष पूजा अर्चना कर अपने घरों में पकवान बनाकर माता-रानी को भोग लगाकर अष्टमी का पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। साथ ही नौ कन्याओं की पूजन अर्चन कर धर्मलाभ अर्जित किये और माता-रानी को अठवाई चढ़ाने का क्रम देरशाम तक जारी रहा। इस अष्टमी पर्व के अवसर पर मंदिरों में संगीतमय जस गायन का भी आयोजन किया गया। चैत्र नवरात्र पर्व के नवमी के अवसर पर ६ अप्रैल को नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में मंदिर व घरों में बोये गये जवारों व कलशों को विसर्जित कर इस नौ दिवसीय माता-रानी के उपासना के महापर्व का समापन किया जायेगा। इसी तरह नगर मुख्यालय से लगभग 4 कि.मी. दूर बकोड़ा स्थित माँ कात्यायनी मंदिर में 5 अप्रैल की शाम ५ बजे से हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पं. हंसराज मिश्रा के द्वारा मुख्य जजमान कपूर तत्वेदी सहपत्नि की मौजूदगी में हवन-पूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रध्दालुजनों ने हवनकुण्ड में पूर्णाहूति डालकर धर्मलाभ अर्जित किये तत्पश्चात आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया एवं 7 अप्रैल को प्रात: ९ बजे आरती के पश्चात विधि-पूर्वक पूजा अर्चना कर मातारानी के कलशों एवं जवारों का विसर्जन किया जायेगा। वही इस वर्ष मंदिर में 111 मनोकामना कलश प्रज्वलित कर चैत्र नवरात्र पर्व भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा हैं /

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here