नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत बकोड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा की जमीन तीन स्थानों पर है एवं १०० बिस्तर का शासकीय अस्पताल बनाने के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है और उक्त जमीन के सामने व रास्ते के लिए जिन किसानों व लोगों की जमीन आ रही है वे लोग भी अस्पताल निर्माण के लिए अपनी जमीन देने के लिए तैयार है और सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द ही बकोड़ा में सर्वसुविधायुक्त १०० बिस्तर वाला शासकीय अस्पताल का निर्माण किया जायेगा। १३ जनवरी को शाम ४.३० बजे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के द्वारा बकोड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की तीन स्थानों पर स्थित जमीनों का राजस्व अमले, प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बकोड़ा सरपंच श्रीमती पुष्पा नागेश्वर के मकान के पीछे अस्पताल की शासकीय जमीन है परन्तु रोड़ के सामने तरूण सुराना, राजेन्द्र खण्डेलवाल व अन्य किसानों की जमीन आ रही है जिनसे आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने मौके स्थल पर चर्चा की और कहा कि आपकी जमीन सामने है इसलिए हमें रास्ते के लिए जमीन दे जिस पर उन्होने अस्पताल पहुंच मार्ग के लिए जमीन दान करने की सहमति दे दी है ।इसी तरह बालाघाट रोड़ छोटी नहर व ओरीयंटल नर्सिंग कालेज के पीछे स्थित जमीन है उक्त स्थल का भी निरीक्षण कर जो स्थान १०० बिस्तर अस्पताल के लिए सुविधाजनक होगा उसे चयनित जल्द किया जायेगा।
भवन का अलॉटमेंट होने के बाद किया जायेगा निर्माण कार्य प्रारंभ
चर्चा में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि बकोड़ा सांई मंदिर के सामने, बकोड़ा सरपंच के मकान के पीछे शासकीय अस्पताल की दो स्थानों पर जमीन है जिसके आगे वारासिवनी तरूण सुराना, राजेन्द्र खण्डेलवाल की जमीन है और हमें रास्ते के लिए ६५ फीट चौड़ी जमीन चाहिए एवं जिनकी जमीन सामने में है उनसे हमने तीन माह पूर्व अस्पताल जाने के रास्ते के लिए जमीन की मांग की थी जिस पर उन्होने कहा था कि आपको जितनी जमीन चाहिए हम दान देगेें साथ ही इसके अलावा अन्य किसानों की जमीन है उन्होने भी सहमति दी है। श्री बिसेन ने कहा कि वारासिवनी एवं बोरी रोड़ से लगे १००० फीट आगे जाने पर ३ एकड़ ७२ डिस्मिल जमीन है इसी तरह अन्य स्थानों पर भी शासकीय अस्पताल लालबर्रा की जमीन है जिन स्थानों पर रास्ते बन जाने से हमारी जो शासकीय जमीन है उसमें आवागमन सुलभ हो जायेगा एवं शासन की किसी भी योजना के लिए हमारे पास शासकीय जमीन उपलब्ध होगी और हमने तय किया है कि नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र १०० बिस्तर वाला होगा और उक्त अस्पताल कहा बनाना है इसलिए हमारे द्वारा शासकीय जमीनों का निरीक्षण किया जा रहा है जो बेहतर स्थान होगा उसका चयन कर अस्पताल का निर्माण किया जायेगा। श्री बिसेन ने कहा कि हमारे पास जमीन नही होने के कारण भवन का अलॉटमेंट नही हो पाया था, जमीन का चयन होते ही भवन का अलॉटमेंट हो जायेगा जिसके बाद में भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।
लालबर्रा विकासखण्ड में हुआ है सर्वाधिक विकास
श्री बिसेन ने कहा कि बालाघाट विधानसभा में तीन नगर परिषद बनने जा रही है जिसमें लालबर्रा, तुलसीग्राम लेण्डेझरी व भरवेली है इसके बाद अगला कदम हमारा होगा कि जो हमारे १०२ गांव, भरवेली व बालाघाट नगर को जोड़कर मुंशीपल कार्पोरेशन बनायेगें और ईश्वर ने चाहा व आप लोगों ने साथ दिया तो अगली पंचवर्षीय योजना में हम यह कर देगें एवं हम अपने विधानसभा क्षेत्र को मुंबई, इंदौर जैसे महानगरों की तरह विकसित करना चाहते है, यहां पर उद्योग धंधे स्थापित कर यह के नौ जवानों को रोजगार देकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते है। श्री बिसेन ने कहा कि मैं पूरी जवाबदारी के साथ कह सकता हूं कि म.प्र. की पूरी ३१३ विकासखण्ड में सर्वाधिक विकास लालबर्रा विकासखण्ड में हुआ है यदि इससे अधिक विकास कही हुआ है तो कोई मुझे बता दे मैं जाकर देखूगा साथ ही यह भी कहा कि हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाकर रानी अवंतीबाई जल शोधन केन्द्र के माध्यम से घर-घर तक शुध्द जल पहुंचाया है साथ ही बिजली भी गांव-गांव तक पहुंच चुकी है।