नवरात्रा पर्व के समापन के बाद शनिवार से दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी है।
सोमवार को भी कुछ जगहों में दुर्गा प्रतिमाओं का धूमधाम के साथ विसर्जन किया गया।
नगर मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बगदरा में सार्वजनिक रूप से स्थापित की गई दुर्गाजी की प्रतिमा को भव्य शोभायात्रा निकालकर डीजे की धुन पर थिरकते हुए गांव का भ्रमण करते हुए प्रतिमा को विसर्जन स्थल ले जाया गया जहां आस्थाभाव के साथ दुर्गा जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।