बगैर जांच के रेलवे स्टेशन से बालाघाट पहुंच रहे यात्री

0

 कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशों के तहत जहां एक  और जिले की सीमा पर काफी सुरक्षा बरती जा रही है वहीं स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को जिले में प्रवेश दिया जा रहा है कोरोना संक्रमण के पड़ोसी राज्यों में बढ़ते मामले को देखते हुए बसों  सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है लेकिन वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से ट्रेन के जरिए बालाघाट पहुंचने वाले यात्रियों का आने का सिलसिला लगातार बरकरार है। रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले किसी भी यात्री कि ना तो स्क्रीन की जा रही है और ना ही किसी भी प्रकार के टेस्ट से उन्हें गुजारना पड़ रहा है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रेलवे स्टेशन में बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है

वही पद्मेश न्यूज़ टीम के द्वारा जब यात्रियों से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले जिले में बढ़ रहे हैं उस को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग को रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों की जांच के लिए व्यवस्था कराने चाहिए लेकिन वर्तमान में रेलवे स्टेशन में इस प्रकार की कोई भी व्यवस्था नहीं है 

इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान रेलवे स्टेशन प्रबंधक एच एल कुशवाह ने कहा कि वर्तमान में जो ट्रेन बालाघाट पहुंच रही है उनमें से उतरने वाले यात्रियों के लिए जांच की कोई भी व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं कराई गई है जबकि यह स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख जिम्मेदारी है

दूरभाष पर चर्चा के दौरान सी एम एच ओ मनोज पांडे ने कहा कि रेलवे स्टेशन में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्राथमिक जांच के लिए  व्यवस्था कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here