बघोली में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम में दूध मोंगरा के कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

0

नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत बघोली स्थ्ति स्कूल ग्राउण्ड में कार्तिक पूर्णिमा के छटवीं पर दिन-रात के मेला महोत्सव के अवसर पर १३ नवंबर को छत्तीसगढ़ का सुप्रसिध्द कार्यक्रम ‘दूध मोंगरा ‘ सांस्कृतिक एवं पारम्परिक लोककला मंच गंडई जिला राजनांदगांव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम में दूध मोंगरा के गायक कलाकार द्वारिकाप्रसाद यादव, गौतमचंद जैन, सरस्वती निषाद, सुखियारिन मानिकपुरी टीम द्वारा देशभक्ति, देवीगीत, सुवा, करमा, ददरिया, पंथी, राउत नाचा, गम्मत जैसी विभिन्न विधाओं पर मनोमुग्धकारी प्रदर्शन से दर्शकगणों का मन मोह लिया। आयोजित इस पारंपरिक कार्यक्रम में थय्या थय्या नाचे मोर अंगना, डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा करती हैं बसेरा वह भारत देश हैं मेरा, पता ले जारे गाड़ी वाला, लाली बंगलम ओ, झुमर नचो कालिदार, मोला मोही डारे मया मयारू मोही डारे ना, मजा ले ले ना दीवाना जैसेेे विभिन्न देशभक्ति गीतों पर झांकियों के छत्तीसगढ अंचल के पारंपरिक व सांस्कृतिक एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसका उपस्थितजनों ने कार्यक्रम का रातभर लुप्त उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here