नगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन 29 सितंबर को भगवान गणेश के प्रतिमा विसर्जन कर किया गया। इस दौरान स्कूल में विराजित भगवान गणेश की प्रतिमा को दर्शन के लिए स्कूल परिसर में रखा गया जहां पर स्कूल के सभी बच्चों के साथ भगवान गणेश का पूजा अर्चना कर आरती करने के उपरांत पानी से भरे टब में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। जहाँ भगवान गणेश के गीतों पर नन्हे मुन्ने बालको एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य भी किया गया वहीं गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ एक दो तीन चार गणपति बप्पा की जय जयकार जैसे उद्घोष लगाये गये इसी के साथ भगवान गणेश को विदाई दी गई। संस्था प्राचार्य अमिता पारधी ने बताया कि भगवान गणेश की प्रतिमा सभी लोग घर में स्थापित कर 10 दिनों के लिए घर को मंदिर बनाकर पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में हमने शिक्षा के मंदिर में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के उपरांत भगवान श्री गणेश की स्थापना की थी जहां पर 10 दिवस तक छात्र-छात्राओं के साथ रोजाना प्रार्थना के समय भगवान की आरती की जाती थी। जिनका 29 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल परिसर में विसर्जन किया गया। इस प्रकार के पर्व मना कर नन्हे मुन्ने बालकों को संदेश दिया गया है कि भगवान गणेश कौन थे और वहां प्रथम पूज्य क्यों है इसकी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर आइडियल एकेडमी संचालक सुनील सिंग सहित स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।