नगर के बचपन प्ले स्कूल मैं शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर दो दिन पूर्व भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम का आयोजन बचपन एवं एएचपीएस स्कूल के सयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य श्रीमती अमिता पारधी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रारम्भ किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बालक बालिका भगवान कृष्ण माता राधा और अन्य भगवानों का ड्रेस पहनकर स्कूल में उपस्थित हुए। जिनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर उन्हें झूले में डालकर झूला झुलाया गया। जिसके बाद कृष्ण स्वरूप लला के हाथों दही हांडी फोड़ पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान बालक बालिकाओं के द्वारा नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जैसे अनेक उद्घोष का सामूहिक वाचन कर आनंद मनाया गया। वही कुछ बालक बालिकाओं के द्वारा भगवान कृष्ण के भजन गीत एवं स्वयं की वेशभूषा से संबंधित डायलॉग की प्रस्तुति दी गई। पदमेश से चर्चा में प्राचार्य श्रीमती अमिता पारधी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चे भगवान कृष्ण राधा व अन्य भगवानों की वेशभूषा धारण कर उपस्थित हुए थे जिनके बीच हर्ष उल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाई गई। श्रीमती पारधी ने बताया कि यह कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि बच्चों में भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों के बारे में उन्हें पता चले। वही इस दौरान भगवान श्री कृष्ण के बारे में बच्चों को बताया गया। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिका विद्यार्थी सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।