बजट 2021: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषष में सड़क, रेल तथा मेट्रो यातायात को सुगम बनाने को लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने बताया, वायु प्रदूषण रोकने को 42 शहरी केंद्रों पर खर्च करने के लिए 20217 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पुराने वाहनों को फिटनेस प्रणाम पत्र लेना होगा। इसके लिए परिवहन विभाग व्यवस्था देगा। सड़कों से प्रदूषण कम करने के लिए पुराने वाहनों की स्क्रैप पॉलिसी आएगी। सड़कों के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान दिया गया है। शहरी क्षेत्रों में मेट्रो रेल और पीपीपी माडल पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे आटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। परिवहन सेवा बेहतर होगी। 702 किलोमीटर मेट्रो रेल लाइन मगर अब इसमें एक हजार किलोमीटर मेट्रो रेल लाइन का और विस्तार होगा।
पढि़ए इस संबंध में की गईं वित्त मंत्री की बड़ी घोषणाएं
8500 किलोमीटर नए राजमार्गों के लिए 1.18 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।
25,000 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिम बंगाल में 675 किमी राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा।
शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021-2026 से 5 वर्षों की अवधि में 1,41,678 करोड़ रूपये का कुल वित्तिय आवंटन किया जाएगा।
65,000 करोड़ रुपये के निवेश से केरल में 1,100 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा।
1.03 लाख करोड़ रुपये के निवेश से तमिलनाडु में 3,500 किमी के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जाएगा।