बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर कर्मचारी ने की लाखों की धोखाधड़ी !

0

वारासिवनी थाना अंतर्गत करीब 10 से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी कपिल प्रजापति को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी शैलेश बांगरे सिकंदरा निवासी से बजाज फाइनेंस के कर्मचारी कपिल प्रजापति ने चर्चा कर लिमिट बनाने के नाम पर लोन स्वीकृत कराया था जिसमें प्रार्थी के खाते में 184000 रुपए आए थे। जिसमें प्रार्थी के द्वारा कपिल प्रजापति को फोन पे से 180000 रुपए एवं नकद 4000 रुपए बजाज फायनेंस को राशी अदा करने दिए गए थे और बजाज फाइनेंस का जीरो बैलेंस का मैसेज कपिल ने प्रार्थी को भेजा था परंतु जब प्रार्थी को बजाज फाइनेंस का किस्त पटाने का मैसेज आया तो उसके द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका लोन स्वीकृत है। ऐसे ही किसी की इच्छा या जबरदस्ती कर बजाज फाइनेंस के कर्मचारी कपिल प्रजापति के द्वारा लोन स्वीकृत कर अपने खाते में राशि मांग कर धोखाधड़ी की गई है जिसमे तूफान चौधरी नंदकिशोर बिसेन सुरेश इरानी इंद्रजीत भाटिया निलेश गौतम खोमेंद्र बिसेन हेमंत लांजेवर धनेश्वर पंचेश्वर सुनील बोकड़े दुर्गेश सरवरी सहित अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी करने पर पुलिस ने प्रार्थी शैलेश बांगरे की रिपोर्ट पर कपिल प्रजापति के खिलाफ भदवी की धारा 406 409 420 के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया लिया था और आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी पुलिस ने सोमवार को आरोपी कपिल प्रजापति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसके पास से दो लाख बीस हजार रुपए जप्त कर मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here