बड़ी खबरः क्रिकेट फैंस को जोरदार झटका, बाकी बचे टी20 मैच बिना दर्शकों के कराने का ऐलान

0

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भारी संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचे थे। अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोरोना काल में ये पहला मौका था जब किसी भारतीय मैदान पर इतनी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ता देख बाकी बचे मैचों को दर्शकों के बिना खेलने का फैसला लिया गया है। 

गौरतलब है कि मौजूदा टी20 सीरीज के सारे मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं। इसी स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच भी खेले गए थे। अब गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) ने टी20 सीरीज के बाकी के तीन मैचों के बगैर दर्शकों के होने की पुष्टि की है।

जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा है कि, “16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है।” बकौल नथवानी बीसीसीआई से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी बंद दरवाजों के बीच हुआ था। दूसरे मैच के लिए हालांकि 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति थी।देश में अचानक कुछ राज्यों में कोरोना मामलों में इजाफा होने से एक बार फिर खतरे की घंटी बजी है। सरकार व प्रशासन चौकन्ने हैं और इसको लेकर कड़े कदम उठाने का सिलसिला जारी है। देश के कई क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन भी लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here