इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को प्रमोट करने के लिए भोपाल सहित 3 बड़े शहरों में बड़ी संख्या में ही चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। भोपाल में अभी 5 चार्जिंग स्टेशन है। अब इनकी संख्या बढ़ाकर 63 की जाएगी। इंदौर में अभी 7 चार्जिंग स्टेशन है। इनकी संख्या बढ़ाकर 123 की जाएगी। इसी तरह जबलपुर में 21 नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग का यह प्रयास है,इसी वित्तीय वर्ष में उपरोक्त तीनों स्थानों पर ही चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिए जाएं। भोपाल इंदौर और जबलपुर में इंटरसिटी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा दिया जाना है। अभी 321 बसों का संचालन हो रहा है। इसमें भोपाल में 151, इंदौर में 115 और जबलपुर में 55 बसों का संचालन किया जाएगा।
ई चार्जिंग स्टेशन के लिए नेशनल थर्मल पावर स्टेशन और आरइएलएल के साथ एग्रीमेंट किया है। चार्जिंग स्टेशन का यह लक्ष्य पूरा होने के बाद,ग्वालियर रीवा और उज्जैन में इन सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।