बढ़ सकती हैं पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की मुश्किलें, सौरभ शर्मा मामले को लेकर आयकर विभाग की नजर

0

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव यानि सीएस इकबाल सिंह बैंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों भोपाल के तीन बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद उनका नाम उछला था। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की जांच में यह बात सामने आई है कि भोपाल के आसपास जमीन का खूब खेल हुआ है।

भोपाल में पदस्थ कई आईएएस ने यहां जमीन पर निवेश किया है। रातीबड़, नीलबड़, मेंडोरी और आस-पास के गांव ब्लैकमनी खपाने के एपिक सेंटर बने हुए हैं। यह बात भी सामने आई है कि मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन को जिस सेवनिया गौंड गांव में निर्माण की अनुमति सरकार ने नहीं दी थी, वहीं पर आईएएस अफसरों के लिए रहवासी पार्क की अनुमति दे दी गई है।

दस्तावेज मिलने से बात आई सामने

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों को वह कागज मिले हैं जिसमें एमपी के पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और उनकी पत्नी के नाम जमीन खरीदी की गई थी। बताया जा रहा है कि यह खरीद-फरोख्त बिल्डर राजेश शर्मा और उसके सहयोगियों के माध्यम से हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here