बालाघाट और वारासिवनी क्षेत्र में लगातार मौसम के बदलाव के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में रबी की फसल में गेहूं चना कटाई पर आ गया है वही धान भी लगाई गई है जो अभी पौधा है इस खड़ी फसल में लगने वाली बीमारियों को लेकर किसान चिंतित है।
बीते दिनों क्षेत्र में अचानक तापमान बढ़ गया जिससे उमस होने लगी फिर अचानक तेज हवा तूफान के साथ बारिश हुई एवं आज यानी बुधवार को पूरे दिन बदली छाई रही वहीं पानी का मौसम बना रहा इस दौरान किसान इंद्रदेव से प्रार्थना कर रहे थे कि बारिश ना हो क्योंकि यदि बारिश होती है तो गेहूं और चने की फसल में दाने पर मार पड़ेगी।