उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या का दूसरा आरोपी बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर 25,000 रुपए का इनाम रखा गया था। हत्याकांड के मुख्य आरोपी साजिद को उसी दिन पुलिस एनकाउंटर में मौत के घाट उतार दिया गया था।
जावेद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि मैं ही बदायूं वाला जावेद हूं। वरदात वाले दिन बदायूं में बहुत भीड़ थी, इसलिए दिल्ली भाग गया था। अब मैं मेरठ आ गया हूं और पुलिस के सामने सरेंडर करना चाहता हूं।
इस बीच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 12 साल के आयुष और 6 साल के अहान पर साजिद ने चाकू से 23 वार किए थे। अहान के शरीर पर तो 9 घाव मिले हैं।
बता दें, हेयर ड्रेसर साजिद और उसके भाई जावेद ने मंगलवार शाम पहले आयुष की गर्दन काटी, फिर अहान की। निर्दोष बालकों के शरीर से निकले खून से फर्श लाल हो गया, फिर भी हत्यारोपित रुके नहीं। गर्दन काटने के बाद सीने, पीठ और हाथ पर प्रहार किए। दोनों बालकों के हाथों के गहरे जख्म बयां कर रहे हैं कि वे जान बचाने के लिए जूझे थे, मगर साजिद व जावेद के आगे बेबस हो गए।
साजिद के एनकाउंटर पर मां बोली- ठीक किया
साजिद को उसी दिन पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। साजिद की मां नजरीन और पिता बाबू अफसोस जताते रहे। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों की मृत्यु का हमें भी दर्द है। पुलिस ने साजिद का एनकाउंटर कर ठीक ही किया।
चर्चाओं के अनुसार यह हत्याकांड जादू-टोने के लिए अंजाम दिया गया हो सकता है, क्योंकि साजिद के दो नवजात शिशुओं की पहले मृत्यु हो चुकी है। हालांकि पुलिस और दोनों परिवार के लोग इससे इन्कार कर रहे हैं।