बनियाटोला कायदी में खेत माइनर जर्जर किसानों में आक्रोश

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कायदी बनियाटोला में किसानों के खेतों पर नहर के पानी को ले जाने वाली नाली या माइनर की बेहद खराब एवं जर्जर स्थिति हो गई है। जहां किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको पंचायत या विभाग के द्वारा साफ सफाई या निर्माण कार्य एवं गहरीकरण किए जाने को लेकर वर्तमान तक कोई कार्य नहीं किया गया है। जहां किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें काफी मशक्कत के साथ बमुश्किल उनके खेतों तक पानी पहुंच पा रहा है वह भी पहरेदारी का नजर बनाए रखनी पड़ रही है। बीते कुछ समय से तेज बारिश बंद होने के साथ सूर्य देवता की चमक कहर बनकर क्षेत्र पर बरस रही है ऐसे में खेतों का पानी भी अब सूखने लगा है। जहां पर नहरे के पानी की आवश्यकता महसूस हो रही है परंतु खेत नाली की जर्जर स्थिति के कारण पर्याप्त स्थान तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है वह व्यर्थ में खर्च हो रहा है। जहां आवश्यक मरम्मत कर साफ सफाई करने या सीमेंटी कारण करने की मांग किसानों के द्वारा की जा रही है ताकि पानी आसानी से खेतों तक पहुंच सके।

जगह-जगह से टूट एवं मिट्टी से पुर गई है नाली

ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य नहर से एक माइनर खेतों के लिए आता है जो मार्ग के किनारे से गुजरता है। परंतु अंदर दूर दराज के खेतों के लिए उस माइनर से विभिन्न नालिया तैयार कर लोगों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए बनाई जाती है जिसके माध्यम से नहर का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचकर उनकी फसलों को सींचता है। परंतु यहां देखने में आ रहा है कि माइनर नहर भी जगह-जगह से टूट गई है बहुत ज्यादा जंगल झाड़ी वहां पर हो गई है और कई स्थानों पर बहुत ज्यादा मिट्टी जमा होने से नाली में गड्ढे हो जाने से पानी नाली के बाहर व्यर्थ बह रहा है। जिससे किसानों में बेहद आक्रोश व्याप्त है कि उक्त व्यवस्था को सुधार करने के लिए विभाग के किसी भी व्यक्ति के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ना ही स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। वह केवल वसूली के लिए आते है ऐसे में किसानों को स्वयं के व्यय पर व्यक्ति लगाकर व्यवस्था बनानी पड़ रही है तो वही पूरी रात जाग कर पानी चलाने पर ध्यान दिया जा रहा है। जिस पर किसानों के द्वारा विभाग से ध्यान देकर सुधार कार्य करने की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here