बलात्कार के मामले में डेढ़ माह से फरार तीन हजार का इनामी आरोपी को अजाक पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

बालाघाट/ अजाक पुलिस ने लालबर्रा पुलिस थाने के बलात्कार के मामले में डेढ़ माह से फरार एक आरोपी को ग्राम बघोली (भरवेली) नहर के पास गिरफ्तार किये। गिरफ्तार आरोपी कोमल उर्फ शैलू पिता बृजलाल उके 30 वर्ष ग्राम साल्हे थाना लालबर्रा निवासी है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इस आरोपी के विरुद्ध 3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

जानकारी के मुताबिक लालबर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक एक 29 वर्षीय विधवा महिला ने कोमल उके के विरुद्ध शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और शादी न कर उसे जातिगत रूप से अपमानित मारपीट करने का आरोप लगाई थी। 20 अक्टूबर 2024को इस अनुसूचित जन जाति की इस विधवा महिला द्वारा की गई शिकायत पर लालबर्रा पुलिस थाने में कोमल उके के विरुद्ध धारा 64(2)एम 296 115(2),351(2) भारतीय न्याय संहिता के अलावा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था। लालबर्रा पुलिस द्वारा इस मामले की पुलिस डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना अजाक बालाघाट भेजी गई थी। जिसकी विवेचना थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ननामा द्वारा की जा रही थी। और आरोपी कोमल उके की लगातार तलाश की जा रही थी।जिसके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक बालाघाट के द्वारा 3000रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। अजाक पुलिस द्वारा की जारी तलाश के दौरान 11 दिसंबर को सूचना मिली कि आरोपी कमल उके मलाजखंड से बालाघाट आ रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ननामा के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक नरेश पांडे, प्रधान आरक्षक रमेश उके, आरक्षक रवि गढ़वाल और आरक्षक मनोज चौधरी ने बैहर रोड़ बघोली नहर के पास घेराबंदी कर कोमल उके को पकड़े और थाने लाकर पूछताछ करने के बाद उसे इस मामले में गिरफ्तार करके विशेष अदालत में पेश कर दिए। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here