नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत बल्हारपुर के ग्रामीणजन ७ अक्टूबर को जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर गांव के शासकीय बड़ा तालाब व आम तालाब में राजीव गांधी सहकारी मछुआ समिति के द्वारा किये जा रहे अवैध रूप से सिंघाड़ा का उत्पादन एवं विषैले कीटनाशक दवाई के छिड़काव पर रोक लगाने की मांग की है। विदित हो कि ग्राम पंचायत बल्हारपुर में शासकीय तालाब है और पूर्व में राजीव गांधी सहकारी मछुआ समिति को मछली पालने व सिंघाडे की फसल लगाने के लिए अनुबंध किया गया था जिसकी सीमा अवधि ३० जून २०१९ को सप्ताह हो चुकी है उसके बाद से अनुबंध नही किया गया है और वर्तमान में राजीव गांधी सहकारी मछुआ समिति बल्हारपुर के द्वारा मछली पालन व सिंघाड़े की फसल लगाई जा रही है जिससे पंचायत को राजस्व नुकसान होने के साथ ही सिंघाडा का उत्पादन लेने के लिए मछवारों के द्वारा विषैले कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जाता है जबकि उक्त तालाब का पानी ग्रामीणजन मवेशी धुलने, कपड़े धुलने व अन्य कार्यों में उपयोग करते है परन्तु सिंघाड़े की फसल उत्पादन एवं विषैले कीटनाशक के छिडकाव से ग्रामीणजनों को परेशानी हो रही है इसलिए ग्रामीणजनों ने शासन-प्रशासन ने ग्राम के शासकीय तालाब में सिंघाड़ा की फसल उत्पादन एवं विषैले कीटनाशक के छिड़काव पर रोक लगाने की मांग की है।
चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम का बड़ा तालाब व आम तालाब में मछली पालन के लिये १ जुलाई २००९ से ३० जून २०१९ तक १० वर्ष के लिये मत्स्य विभाग के आदेशानुसार पट्टे पर दिया गया था जिसकी समयसीमा समाप्त हो चुकी है उसके बाद पट्टे का विधिवत रूप से राजीव गांधी सहकारी मछुआ समिति एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा निहित शर्ताे के अधीन नियमानुसार अनुबंध नही करवाया गया है एवं उनके द्वारा बिना किसी पट्टा व अनुबंध के तालाब में अवैध रूप से सिंघाड़े का उत्पादन किया जा रहा है जिस पर रोक लगाई जानी चाहिये ताकि ग्रामीणों को निस्तार हेतु उपयुक्त पानी मिल सके साथ ही यह भी बताय कि राजीव गांधी सहकारी मछुआ समिति के द्वारा सिंघाड़े उत्पादन में विषैले कीटनाशक दवाईयों का प्रयोग किया जाता है जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और बिना अनुबंध करवाये मछली पालन व सिंघाड़े का उत्पादन किया जा रहा है जिससे पंचायत को राजस्व नुकसान हो रहा है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि शासकीय तालाबों में बिना पट्टा, बिना अनुबंध के अवैध रूप से लगाई गई सिंघाड़ा फसल उत्पादन एवं विषैले कीटनाशक के छिड़काव पर रोक लगाकर संबंधित मछुआ समिति पर कार्यवाही करने की मांग की है।
चर्चा में जनपद पंचायत लालबर्रा के एपीओं रूपेश इवने ने बताया कि बल्हारपुर के ग्रामीणजनों ने ज्ञापन सौंपा है कि ग्राम के शासकीय तालाब में बिना अनुबंध करवाये राजीव गांधी सहकारी मछुआ समिति के द्वारा मछली पालन व सिंघाड़े का उत्पादन किया जा रहा है और सिंघाड़े का फसल उत्पादन में विषैले कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जाता है और ग्रामीणजन उक्त तालाब का पानी का उपयोग करते है जिससे शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है इसलिए सिंघाड़ा उत्पादन एवं विषैले कीटनाशक दवाई के छिड़काव पर रोक लगाने की मांग की है, टीम गठित कर मामले की जांच करवाकर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।