बल्हारपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल में लेब कक्ष बनने के बाद भी शुरू नही करने पर विधायक ने जताई नाराजगी

0

बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंंजारे के द्वारा शुक्रवार को लालबर्रा विकासखण्ड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसोला, बल्हारपुर, शासकीय हाई एवं माध्यमिक स्कूल निलजी व अन्य शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने शासकीय उमावि. बल्हारपुर में पाया कि स्कूल में लेब के लिए कक्ष बनने के बाद भी शुरू नही किया गया है जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल के प्राचार्य को जल्द लेब कक्ष को प्रारंभ कर उसमें केमिकल एवं अन्य उपकरण उपलब्ध करवाकर विज्ञान विषय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रयोगशाला के माध्यम से जानकारी देने कहा गया ताकि प्रायोगिक शिक्षा प्राप्त कर सके। वहीं लायब्रेरी (पुस्तकालय कक्ष) में अव्यवस्था पाई गई क्योंकि जिस कक्ष में पाठ्यपुस्तक रखे गये थे वे अव्यवस्थित तरीके से थे और उस कक्ष में पानी टपकता है जिस पर विधायक श्रीमती मुंंजारे ने प्राचार्य एवं संबंधित शिक्षकों से कहा कि पुस्तकों को सुव्यवस्थित कर अन्य समस्याओं को दुरूस्त कर छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की बात कही। वहीं शासकीय उमावि. बिरसोला स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्कूल में संचालित गतिविधियों एवं छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। निलजी स्थित हाई स्कूल के निरीक्षण में कुछ कमियां पाई गई जिस पर स्कूल प्राचार्य को उसमें सुधार कर छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने निर्देशित किया गया। साथ ही शासकीय माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण कर विधायक श्रीमती मुंंजारे ने बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया और स्कूल में टेबल-मैच के लिए विधायक नीधि से राशि उपलब्ध करवाने की बात कही। इस निरीक्षण के दौरान कुछ स्कूलों में अनियमितता भी पाई गई, साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राएं व शिक्षकों ने भी अपनी समस्याएं व मांगों को विधायक के समक्ष रखे जिस पर विधायक श्रीमती मुंजारे ने उसे पुरा करने आश्वास्त किया। वहीं विधायक श्रीमती मुंजारे ने स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने, स्कूलों में जो अव्यवस्था है उसमें सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से समय पर स्कूल पहुंचने की बात कही गई और कहा कि स्कूलों के निरीक्षण के माध्यम से विभिन्न स्कूलों में व्याप्त समस्याओं को समझकर उसे दूर करने के लिए प्रतिबध्द है ताकि छात्र-छात्राएं अच्छी पढ़ाई करें क्योंकि ये छात्र-छात्राएं देश के भविष्य है जो देश के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here