बस स्टैंड में उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला के गले से दूसरी महिला और उसकी सहयोगी ने मंगलसूत्र खींचकर वहां से भागने लगे तभी अचानक महिला द्वारा मंगलसूत्र स्नेचिंग की घटना होने पर हंगामा कर दिया और आसपास के लोगों ने भाग रही दो महिलाओं में से एक महिला को पकड़ लिया, हालांकि पकड़ी गई महिला का कहना था कि उन्होंने मंगलसूत्र नहीं लिया है, किंतु उन्ही के साथ एक महिला ने इस घटना को करीत करते हुए देख लिया जिस पर स्थानीय बस स्टैंड में भारी भीड़ जमा हो गई और उक्त महिला जिसके द्वारा मंगलसूत्र स्नेचिंग की गई थी उसे वहीं पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जहां कोतवाली पुलिस द्वारा बस स्टैंड में पहुंचकर दोनों ही महिलाओं को थाने लाया गया जहां महिला की रिपोर्ट पर दूसरी महिला से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही हैं
शुक्रवार की शाम 4:00 बजे किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हट्टा सिवनी निवासी महिला शीतल पति जीवनलाल लिल्हारे बालाघाट से अपने ग्राम जा रही थी, तभी एक लांजी क्षेत्र में बस स्टैंड के पास रहने वाली महिला ज्योति पति राजू पाथरे अपनी एक साथी युवती के साथ शीतल लिल्हारे के पीछे-पीछे बस में बस स्टैंड में चढ़ने लगी, तभी भीड़ का फायदा उठाकर ज्योति और उसकी साथी युवती द्वारा शीतल के गले से मंगलसूत्र खींचकर वहां से भागने लगे तभी शीतल द्वारा मंगलसूत्र खींचे जाने पर जोर-जोर से चिल्लाया गया और सभी ने वहां ज्योति को पड़ लिया , किंतु उसकी साथी एक युवती वहां से फरार हो गई जिस पर सभी ने शीतल से पूछा तब शीतल द्वारा बताया गया कि उसके गले में लगभग 2 लाख से अधिक का मंगलसूत्र था, जिसे बस चढ़ने के दौरान ज्योति और उसकी साथी द्वारा खींच लिया गया, जिसे खींचते हुए शीतल की भाभी गीता सुलाखे द्वारा देखा गया था और सभी ने ज्योति को वही रोक कर घेर लिया और देखते ही देखते स्थानीय बस स्टैंड में लोगों का हुजूम लग गया इसके बाद जब ज्योति द्वारा मंगलसूत्र खींचने की घटना को नहीं स्वीकारा गया , तब वहां उपस्थित भीड़ द्वारा पुलिस को इस पूरी घटना की सूचना दी गई , जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों ही महिलाओं को कोतवाली थाने लाया गया जहां शीतल लिल्हारे द्वारा इस पूरी घटना की लिखित शिकायत थाने में दी गई जिसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त ज्योति नामक महिला से पूछताछ कर रही है और उसके साथ जो युवती थी उसकी भी जानकारी निकाल रही है
इसके पहले भी हो चुकी है बस स्टैंड में घटना
इसके पहले भी कई बार स्थानीय बस स्टैंड में बस से उतरते समय या फिर बस चढ़ने के दौरान अधिकतर कुछ महिलाओं द्वारा गांव से आना-जाना करने वाली महिलाओं की रेकी कर या तो उनके बैग से पैसा निकाल दिया जाता है या फिर गांव से आने वाली सीधी-सादी महिलाओं के मंगलसूत्र को यहां कुछ महिलाओं के द्वारा स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया जाता है जबकि इसके पहले कई बार स्थानिक बस स्टैंड में बनाई गई पुलिस चौकी में पुलिस तैनाती की बात स्थानीय लोगों द्वारा कही गई है किंतु स्थिति यह है कि अभी भी कोई बड़ा पुलिस का अधिकारी इस स्थानीय चौकी में नहीं बैठा होता जिस कारण से यहां कुछ महिलाओं द्वारा लोगों को ठग उनके साथ इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाता है अब देखना होगा कि इस घटना के बाद पुलिस द्वारा स्थानीय बस स्टैंड में किस प्रकार की व्यवस्था बनाई जाती है
ज्योति से पूछताछ की जा रही है – प्रकाश वास्कले
हमारे द्वारा जब इस पूरे विषय को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि बस स्टैंड में जो घटना हुई थी उस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों ही महिलाओं को थाना लाया गया है जिसमें शीतल लिल्हारे की शिकायत पर ज्योति से पूछताछ की जा रही है एवं एक और अन्य उसके साथ युवती का सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पता लगाया जा रहा है फिलहाल प्राथमिक पूछताछ के दौरान ज्योति द्वारा मंगलसूत्र खींचने की घटना को कबूल नहीं किया जा रहा है एवं ज्योति की तलाशी के दौरान भी ज्योति के पास से कोई मंगलसूत्र नहीं मिला है वहीं पुलिस द्वारा अन्य युवती की भी पता साजी की जा रही है जिसमें जल्द ही कार्रवाई की जाएगी