बस स्टैंड स्थित अवंतीबाई चौक की नालियों की सफाई नहीं होने से नालियों का गंदा पानी बह रहा सड़कों पर

0

स्थानीय अवंती बाई चौक पर बीते एक सप्ताह से बह रहा नाली का गंदा पानी रोड पर नगर पालिका प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान जबकि अवंतीबाई चौक से महज कुछ ही मीटर दूरी पर स्थित है नगर पालिका होने के बावजूद भी ना ही नगर पालिका में जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर जा रहा है और ना ही नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा बह रहे नाली के गंदे पानी पर ध्यान दिया जा रहा है

आपको बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही नगर पालिका द्वारा धूमधाम से स्वच्छता पखवाड़ा बनाया गया था और जबकि देखा जाए तो ना ही शहर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता दिख रही है और ना ही जिस प्रकार से शासन प्रशासन द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन जिस प्रकार से स्वच्छता की बात कही जा रही थी और स्वयं जिला प्रशासन के साथ-साथ आमजन द्वारा सफाई को लेकर कार्य किया गया था वह सब निरर्थक ही साबित हो रहा है क्योंकि नगर पालिका से महज ही कुछ दूरी पर स्थित अवंती बाई चौक में बीते एक सप्ताह से नाली साफ नहीं होने की वजह से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है इस गंदे पानी से आमजन और यहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि देखा जाए तो यहां से नगर पालिका के आल्हा अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि इसी मार्ग से आते जाते हैं किंतु किसी के द्वारा भी इस गंदे पानी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और यहां व्यवसाय करने वाले स्थानीय दुकान संचालक का मानना है तो महीनों से इस गंदी नाली की सफाई नहीं होने की वजह से यह गंदा पानी अब नाली की जगह सड़कों से बह रहा है और यदि नगर पालिका चाहे तो इसे एक दिन में ही ठीक कर सकती है किंतु किसी का भी ध्यान बीते एक सप्ताह से इस और नहीं जा रहा है वह चाहते हैं कि इस गंदे पानी को रोड से बहन बंद कराकर नालियों की साफ सफाई करें
इस विषय को लेकर हमारे द्वारा नगरपालिका के स्वास्थ्य प्रभारी सूर्य प्रकाश उके से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह जानकारी उन्हें हमारे माध्यम से पता चली है और अब वह तत्काल 7 अक्टूबर की सुबह इंजीनियर के साथ जाकर उक्त स्थान का जायजा लेकर जो गंदा पानी सड़कों पर बह रह है उसे शीग्र ही बंद किया जाएगा एवं जो भी नालियां सफाई नहीं की गई है उन सभी नालियों को सफा कर होने वाली समस्या को तुरंत ही ठीक कर बस स्टैंड में व्यवस्था बनाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here