लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से गुजरी बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग के लालबर्रा बस स्टैण्ड से मजार तक करीब ३०० मीटर दूरी तक की सडक़ में तीन से चार स्थानों पर जानलेवा गड्डे बन गये है। जो छोटा तालाब का रूप ले लिया है और इन स्थानों से आने-जाने के दौरान रोजाना छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो रही है। साथ ही ये गड्डे मौत को भी दावत दे रहे है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे राहगीरों एवं स्थानीयजनों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। जबकि यह नगर मुख्यालय का सबसे व्यस्तम मार्ग एवं क्षेत्र कहलाता है उसके बावजूद भी लालबर्रा बस स्टैण्ड से मजार के बीच स्थित सैंट्रल बैंक के समीप, माँसतबहनी मंदिर प्रवेश द्वार सहित अन्य स्थान में सडक़ के बीच में तालाब जैसे गड्डे बन गये है। साथ ही इन स्थानों में सडक़ गड्डों में तब्दील हो चुकी है और आने-जाने वालों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं हर समय बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है और जल्द मार्ग में बने जानलेवा गड्डों का मरम्मत कार्य नही करवाया गया तो किसी भी समय बड़ा हादसा घटित हो सकता है। वहीं लंबे समय से राहगीर एवं स्थानीयजनों के द्वारा प्रशासन से हाईवे मार्ग में बने गड्डों का मरम्मत कार्य करवाने की मांग की जा रही है परन्तु प्रशासन के द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ऐसा लगता कि है प्रशासन भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
आपकों बता दे कि बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे बन चुके है। जिसके कारण आवागमन करने वालों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आये दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस सडक़ की समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं। वहीं विगत दिवस क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मुंजारे एवं सडक़ विभाग के अधिकारी के द्वारा खराब सडक़ का निरीक्षण भी किया गया था और सडक़ विभाग से मार्ग में बने गड्डों का मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिये गये थे परन्तु विधायक के निरीक्षण किये एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अब तक लालबर्रा बस स्टैण्ड से मजार के बीच में बने जानलेवा गड्डों का मरम्मत कार्य नही करवाया गया है। जिसके कारण मार्ग मेें बने जानलेवा गड्डे मौत को दावत देते नजर आ रहे है क्योंकि गड्डे मार्ग के बीच में तालाब जैसे बन गये है। साथ ही छोटे से बड़े वाहन भी गड्डों के किनारे से गुजरते है। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट भी सकते है। वहीं गड्डों में पानी जमा होने के कारण दुर से गड्डों की गहराई समझ में नही आने से वाहन गड्डे में जाने से लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे है और इन स्थानों पर सबसे अधिक परेशानी निवासरत लोग, स्कूली ब’चों एवं आने-जाने वालों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रोजाना इस मार्ग से जिम्मेदार जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी आना-जाना करते है परन्तु उनके द्वारा भी लालबर्रा बस स्टैण्ड से मजार तक ३०० मीटर के बीच में बने जानलेवा गड्डों का मरम्मत कार्य करवाने की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे राहगीर एवं ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।