नगर मुख्यालय के हृदय स्थल बस स्टैंड स्थित हेंडपंप के समीप गड्डा खोद दिया गया है जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है एवं बस स्टैण्ड परिसर व अन्य स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे स्थानीय दुकानदार व राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बस स्टैण्ड में प्याऊ नही खोला गया है ऐसी स्थिति में स्थानीय दुकानदार व राहगीर बस स्टैण्ड स्थित हेंडपंप का दूषित पानी पीने मजबूर है क्योंकि हेंडपंप के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है और उक्त हेंडपंप का पानी पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा है। साथ ही अतिक्रमण कार्यवाही के बाद से बस स्टैण्ड में बस खड़ी न होते हुए रोड़ के ऊपर खड़ी हो रही है जिससे जगह-जगह गड्डे बन गये है एवं बारिश का पानी जमा होने के कारण राहगीरों को गड्डे दिखाई नही देने से दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है और जल्द ही गड्डों का मरम्मत कार्य नही करवाया गया तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता है।
आपको बता दे कि लालबर्रा को सुंदर बनाने के लिए प्रशासन के द्वारा विगत माह पूर्व अतिक्रमण की कार्यवाही की गई थी जिसमें बस स्टैण्ड में स्थित दुकानों को इस अतिक्रमण कार्यवाही के तहत जमीदोंज (तोड़ा) गया था जिसके बाद से बस स्टैण्ड का स्वरूप बदल चुका है यानि बस स्टैण्ड है या नही समझ ही नही आ रहा है क्योंकि आसपास गंदगी का अंबार होने के साथ ही जगह-जगह गड्डे होने के कारण लोगों को खासा परेशानी हो रही है और दुकानों का मलबा जमा होने एवं बस स्टैड की सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का माहौल बना हुआ है साथ ही गड्ढों में पानी जमा होने से नालियां भी चोक हो चुकी है जिसके कारण पानी निकासी भी नही हो पा रही है ऐसी स्थिति में हाईवे मार्ग व बस स्टैण्ड के अंदर प्रवेश द्वार स्थल पर तालाब जैसी स्थिति निर्मित होने एवं हेंडपंप के पास गड्डा होने से दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु इस ओर किसी जनप्रतिनिधि व प्रशासन का ध्यान नही है। जबकि बालाघाट विधानसभा क्षेत्र का ७० प्रतिशत हिस्सा लालबर्रा जनपद पंचायत के अंतर्गत आता है जहां से विगत कई वर्षाे से विधायकों को मंत्रीमंडल में बड़े बड़े पदों पर स्थान मिलता रहा है बावजूद इसके लालबर्रा की दुर्दशा बनी हुई है और इन नेताओं के द्वारा सिर्फ जनता का मत लेकर विकास के नाम पर गुमराह करने का काम किया जा रहा है तभी तो बालाघाट विधानसभा का सबसे महत्वपूर्ण ऐरिया लालबर्रा है और लालबर्रा का बस स्टैण्ड बालाघाट-सिवनी हाईवे हाईवे मार्ग पर होने के बाद इसकी कायाकल्प नहीं हो पा रही है जो एक तरह से दुर्भाग्य की बात है। जबकि किसी भी शहर की सुन्दरता का आकलन उस शहर की बस स्टैण्ड से लगाया जाता है परन्तु लालबर्रा का बस स्टैण्ड की स्थिति बेहद ही खराब हो चुकी है। स्थानीय दुकानदार, राहगीर व जागरूक नागरिकों ने बस स्टैण्ड परिसर की नियमित साफ-सफाई, पानी निकासी की व्यवस्था किये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
दूरभाष पर चर्चा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्रीकुमार सारथी ने बताया कि अतिक्रमण कार्यवाही के बाद से बस स्टैण्ड के हाईवे रोड़ किनारे बस लगने से कुछ स्थानों पर गड्डे बन बन गये है उसका मरम्मत कार्य एवं बस स्टैण्ड में फैली गंदगी की जल्द साफ-सफाई करवा दी जायेगी।