बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने 2 फरवरी को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारों तक ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं। एक्ट्रेस ने बीती रात शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और खास दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। बर्थडे के मौके पर शिल्पा शेट्टी ग्लैमरस लुक में नजर आई, जिसका एक वीडियो सामने आया है।
ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में दिखीं शिल्पा
पार्टी में शिल्पा ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए। शिल्पा का लुक देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैम आप और कितनी यंग दिखेंगी’। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप तो आज भी वैसे ही हो, सच में ओल्ड इज गोल्ड।’ बता दें कि शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दोनों बहनों के साथ-साथ एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड भी हैं। बीते दिन शिल्पा शेट्टी ने शमिता को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाइयां भी दी थीं।