बहुचर्चित डबल मनी मामला: एजेंट के द्वारा पैसे नहीं देने पर की जमकर मारपीट

0

लांजी थाना अन्तर्गत 2 सितंबर को लांजी पुलिस के द्वारा नामजद 08 एवं अन्य के विरूद्ध गंभीर धाराओ में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बता दे कि यह संपूर्ण मामला लांजी क्षेत्र के बहुचर्चित डबल मनी मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है। पुलिस के द्वारा आरोपियो विरूद्ध, बलवा सहित हथियार रखने जैसे धाराऐ लगाई गई है। इस संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लांजी अंतर्गत ग्राम बोरी खुर्द व कुमारी खुर्द के मोक्ष धाम में 01 सितंबर को एक घटना घटित हुई जिसमें 8 से 10 लोगों के द्वारा दो लोगों के साथ मारपीट की गई, मामला डबल मनी का बताया जा रहा है। लांजी क्षेत्र में कुछ महीने पहले डबल मनी को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की गई थी जिसमें कुछ लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया था, वह आरोपी अभी जमानत पर बाहर है। परंतु रुपए जमा करने वाले का धैर्य अब खत्म होते जा रहा है।

डबल मनी के एजेंट के साथ पैसे वसूलने के लिए की जमकर मारपीट

डबल मनी के एजेंटों के द्वारा पैसे जमा करने वाले को समय पर रुपया नहीं दिया जा रहा है। यही देखते हुए दिनांक 1 सितंबर को करीब 2:00 बजे प्रार्थी विनोद कुमार हनोते के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाते हुये बताया की  शुभम मिश्रा, आकाश बिलगोर, पारस मुरकुटे, मुकेश मानकर, सोनू ढीमर ,राहुल मंसुरे, योगेश महेश्वरे, चिन्तेस बल्लारखेडे तथा उनके साथ अन्य दो लोगों के द्वारा पीडित विनोद एवं उनके साथी योगेश को डरा धमका कर अपनी गाडियो में अपहरण कर ग्राम बोरी खुर्द व कुमारी खुर्द के मोक्ष धाम में ले जाकर हम दोनो घुसे लात, बेल्ट से मारा तथा बबूल के पेड़ से लटकाया गया साथ ही आरोपियों के द्वारा हथियारों से फायर कर धमकी भी दी कि कृष्णा नारनौरे के द्वारा डबल मनी के पैसा वापस नहीं देने पर जान से मार देंगे और दोनों पीड़ितों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की नियत से एकांत में ले जाया गया था और उनके पास से मोबाइल पर्स छीन लिया गया तथा एक स्कॉर्पियो वाहन को लाकर बाजार चौक में खड़ी कर दिया गया।

आरोपियों के विरुद्ध बलवा, आर्म्स एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

बता दे कि विनोद हनोते पिता नोरबाजी हनोते जाति माना उम्र 28 साल निवासी नंदोरा जो कि डबल मनी के एजेंट कृष्णा नारनौरे का जीजा बताया जा रहा है। तथा आरोपियों के द्वारा उसी को लेकर कृष्णा नारनौरे के जीजा विनोद हनोते तथा उनके साथी योगेश के साथ डबल मनी को लेकर विवाद किया गया तथा उसे प्रताडित करने के बाद लांजी लाकर करीब 5:00 बजे छोड़ दिया गया तब विनोद हनोते के द्वारा लांजी थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई जिसमें लांजी पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 312/22 धारा 395, 365, 294, 323, 506,147 ,148 ,149,भा द वि 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं एससी एसटी एक्त तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। बता दें कि शिकायतकर्ता विनोद कुमार हनोते का साला कृष्णा नारनौरे जब से पुलिस ने डबल मनी वालो पर कार्रवाई करना चालू की तब से कृष्णा नारनौरे अपने जीजा विनोद हनोते के घर ग्राम घोटी में ही निवास कर रहा है। बताया जा रहा है करोडो रुपयों को डबल मनी के एजेंट के रूप में कार्य कर डबल कर लिये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here