बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले गुड न्यूज, टीम इंडिया ने ODI रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़ा

0

श्रीलंका के हाथों हारकर एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट फैंस में मातम है। अब जख्मों में नमक छिड़कने वाली खबर आई है। पाकिस्तान की टीम वन रैंकिंग में तीसरे पायदान पर फिसल गई है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ आज होने वाले मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि अब टीम इंडिया ICC ODI रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है।

बता दें, एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम थी। फिर भारत के खिलाफ सुपर-4 के मैच से पहले दूसरे नंबर खिसकी और अब तीसरे पायदान पर आ गई है।

एशिया कप में आज भारत बनाम बांग्लादेश

एशिया कप के फाइनल में अब रविवार को भारत और श्रीलंका का मुकाबला होगा। इससे पहले भारत को सुपर-4 का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलना है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए प्रैक्टिस मैच की तरह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here