बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया; कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना का एक जवान शहीद

0

जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में सुंबलर इलाके के शोकबाबा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। इनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। सूत्रों के मुताबिक, इलाके आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया। भारतीय सेना के 16 कॉर्प्स के मुताबिक, सिपाही कृष्ण वैद्य ने 23 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी। हालांकि, जवान की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।

पूंछ के मनकोटे सेक्टर में LoC के पास माइन ब्लास्ट, 1 जवान शहीद
उधर, पूंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में माइन ब्लास्ट की चपेट में आने से सेना का एक जवान शहीद हो गया। घटना लाइन ऑफ कंट्रोल (Loc) के पास की बताई जा रही है। जवान माइन ब्लास्ट में बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here