बांस पिहरी तोड़ने जंगल गए एक व्यक्ति को दो भालू ने हमला कर किये घायल

0

भरवेली थाना अंतर्गत गांगुलपारा की जंगल बांस पिहरी तोड़ने गए एक व्यक्ति को दो भालु ने हमला करके घायल कर दिया। घायल व्यक्ति ईशु लाल पिता मुंशी बाहेश्वर 55 वर्ष ग्राम गांगुलपारा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईशु लाल अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है। 5 सितंबर को सुबह 6:00 बजे करीब ईशुलाल अपने गांव वालों के साथ बांस पिहरी तोड़ने के लिए ग्राम समीप जंगल गया था। पंडार झरने के पास जब ईशु लाल बांस पिहरी तोड़ रहा था तभी वहां दो भालू ने ईशु लाल पर हमला कर दिया और दोनो भालू ने ईशु लाल के सिर हाथ को काट कर जख्मी कर दिया ।बताया गया है है कि ईशु लाल के चिल्लाने पर जंगल में बांस पिहरी तोड़ रहे गांव लोग दौड़े और दोनों भालू को भगाए। भालू के हमले में घायल ईशु लाल घर पहुंचा और वन विभाग वालों को सूचना दिए ।घायल ईशुलाल को उसके परिवार वालों ने जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये।

तत्काल में एक हजार रुपये राशि दी गई है- महेंद्रसिंह राजपूत

वनरक्षक महेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि ईशुलाल सुबह पिहरी तोड़ने जंगल गए थे। तभी भालू ने हमला कर दिया जिसे साथ वालों ने बचाएं और उसे तत्काल अस्पताल लाकर भर्ती किए यह घटना गांगुलपारा बांध के पंडारझरिया ऊपर हुई है अभी मौजा बतौर तत्काल में ₹1000 राशि दी गई है। जो खर्च होगा उसका अलग से राशि दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here