जिले के सोनेवानी पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम चालीसबोडी के नयाटोला में मोटरसाइकिल की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला फगनी बाई इड़पाचे 40 वर्ष नया टोला निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 मई की रात्रि में फगनी बाई अपने परिवार के साथ गांव में ही अपने रिश्तेदार के घर शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात्रि 2 बजे करीब फगनी बाई शादी के कार्यक्रम से अपने परिवार के साथ अपने घर लौट रही थी।
तभी घर के पास वहां से गुजर रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की ठोकर से फगनी बाई घायल हो गई । जिसे परिजनों ने उठाकर घर लाए और घर से उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये।