लालबर्रा में हो रही लगातार बारिश की वजह से क्षेत्र के सभी तालाबों का जलस्तर अधिक हो गया है वहीं कई पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है जिस कारण लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं ऐसी ही एक घटना लालबर्रा क्षेत्र में दिखाई दी जिसमें एक मोटरसाइकिल पानी में बह गई समय रहते परिवार की मुखिया की सूझबूझ के कारण परिवार के 3 लोग बाल-बाल बच गए।
दरअसल पूरा मामला लालबर्रा नगर मुख्यालय के तहसील कार्यालय के आगे लालबर्रा-बोरी मार्ग स्थित सर्राठी नदी के पुल के ऊपर से १७ जुलाई की रात्रि में करीब ७ फीट पानी बहने से रोड़ किनारे से मिट्टी धसकने से पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुका है।
रविवार की शाम ७ बजे बल्हारपुर निवासी चंद्रप्रकाश बडगुजर अपनी पत्नि अनिता बडगुजर, बेटी ५ वर्षीय राची बडगुजर को लेकर लालबर्रा से अपने गांव बल्हारपुर जा रहा था तभी पुलिया पार करते समय ही अचानक उनकी मोटरसाइकिल पानी के तेज बहाव के चलते अनियंत्रित हो गई और वे जैसे-तैसे पानी से बाहर निकले परन्तु मोटरसाइकिल पानी में बह गई ।
अगर वे समय रहते पानी से बाहर नही आते तो मोटरसाइकिल सहित तीनों लोग भी बह सकते थे परन्तु चंद्रप्रकाश की सुझ-बूझ के चलते उनका परिवार बाल-बाल बच गया।
वही दो दिनों तक हुई अनवरत बारिश के चलते लालबर्रा से बोरी मार्ग पर स्थित सर्राठी पुलिया के समीप निवासरत लोगों के घरों में भी ४-५ फीट पानी घुस गया था जिसे घर में रखे सामग्री पानी के तेज बहाव में बह चुका है एवं कच्चे मकान क्षतिग्रस्त होने से लाखों रूपयों का नुकसान भी हुआ है।
मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय के सामने बोरी पहुंच मार्ग सर्राठी नदी में बने पुलिया नदी में बाढ़ आने से क्षतिग्र्रस्त हो चुका है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बाद प्रशासन के द्वारा मार्ग के दोनों ओर बेरिगेट लगाकर मार्ग को बंद कर दिया गया है।
नगर मुख्यालय से करीब २ किमी. दूर बालाघाट रोड़ स्थित ओरीयंटल कालेज के सामने स्थित पांगा तालाब में अत्याधिक पानी भर जाने के कारण १७ जुलाई की रात्रि में तालाब का पार फुटने से तालाब का पानी बालाघाट रोड़ के ऊपर से बहा जिससे बालाघाट-लालबर्रा मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों व स्कूली बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही बकोड़ा-बेलगांव के किसानों के खेतों में की गई खरीफ फसल की रोपाई खराब हो चुकी है।