बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक का लूटा मोबाइल

0

जबलपुर। भैंसासुर मार्ग पर रात के वक्त बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक का मोबाइल लूट लिया। कैंट पुलिस ने दोनों आरोपितों पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गोरखपुर निवासी सौरभ खरे शुक्रवार रात भैंसासुर मार्ग पर पैदल जा रहा था। वह मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और उसका मोबाइल लूट कर भाग निकले। युवक ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन तब तक आरोपित मौके से भाग निकले।

दो पहिया वाहन की डिक्की में मिला गांजा जबलपुर। दो पहिया वाहन की डिक्की में गांजा रखकर घूम रहे एक आरोपित को लार्डगंज थाना पुलिस ने शनिवार रात पकड़ा। आरोपित के पास से एक किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर मोपेड एमपी 20 एसएक्स 4828 सवार जगदीश मंदिर गढ़ा फाटक निवासी प्रमोद केसरवानी उर्फ बबलू को पकड़ा गया। उसकी गाड़ी की जांच की तो उसमें गांजा रखा मिला। आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

ठंड ने ले ली वृद्धा की जान

जबलपुर। सिहोरा के ग्राम गंजकटंगा में शनिवार रात ठंड से एक वृद्धा की जान चली गई। सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला। सिहोरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मुताबिक गंजकटंगा निवासी श्यामाबाई चढ़ार (95) को कम दिखता था। रोजाना की तरह वह शनिवार की रात वह परिजनों के साथ घर में सोई। रात में वह बाथरूम करने खेत गई, जहां ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह जब वह बिस्तर पर नहीं मिली तो परिजनों ने उसे तलाशा। काफी देर तक तलाशने के बाद वृद्धा का शव खेत में मिला। पीएम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here