बाघ का शव मिला,सीझोरा बीट में मिला बोरे में रखा बाघ का शव !

0

कान्हा टाईगर रिजर्व के बफर वनमण्डल अंतर्गत परिक्षेत्र सिझौरा की बीट मोहाड़-2 के ग्राम मनोहरपुर में नाला में स्थित स्टापडेम के पास दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को प्लास्टिक बोरे में रखे गये बाघ के शरीर के कुछ हिस्से जप्त किये गये है।

इन हिस्सों को तेज औचार से काटा जाकर अलग किया गया था। बाघ शव का सिर एवं पैर के हिस्से नहीं पाये गये। शव की स्थिति देखते हुए 4 से 5 दिन पुराना प्रतीत होता है। प्रारम्भिक रूप से यह शिकार का प्रकरण है, परन्तु शिकार किस प्रकार किया गया है, इसका निर्धारण नहीं किया जा सका। स्थल निरीक्षण, खोजी कुत्ते डॉग स्क्वायड एवं स्थानीय सम्पर्को की सहायता से ग्राम मनोहरपुर के तिन्साटोला से 3 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु निरूद्ध किया गया है। प्रकरण में जॉच की कार्यवाही प्रगति पर है। शीघ्र ही शेष अंगो की जप्ती एवं अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी। जप्त शव का पोस्ट मार्टम राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली की प्रतिनिधि सुश्री प्रिया वारेकर, कार्बेट फांउन्डेशन एवं एस.के. सिंह, क्षेत्र संचालक, कान्हा टाईगर रिजर्व की उपस्थिति में किया जाकर निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार बाघ के शव को जलाकर नष्ट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here