नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत बघोली व पंढरापानी के बीच स्थित मोक्षधाम नाला के समीप २० सितंबर की रात्रि में बाघ ने दस्तक दी है एवं गत दिवस बाघ के हमले से पंढरापानी निवासी २२ वर्षीय फुलसिंह की मौत हो गई थी और गांव के नजदीक बाघ के बार-बार दिखाई देने से बघोली, पंढरापानी सहित जंगल से लगे ग्रामों के ग्रामीणजन दहशत में जी रहे है एवं वन विभाग ने पिंजरे लगाकर बाघ को पकड़कर अन्यंत्र स्थान पर छोडऩे की मांग की है। विदित हो कि २० सितंबर की रात करीब ८.३० बजे बघोली-पंढरापानी के बीच मोक्षधाम के समीप नाले के पास एक व्यक्ति को बाघ दिखाई दिया जो किसी मवेशी को खिंचते हुए लेकर जा रहा था जिसे देखकर वहां घबराते हुए बघोली पहुंचा और ग्रामीणजनों को बाघ दिखाई देने की सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणजन वन विभाग को घटना की सूचना देकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ घटना स्थल पहुंचे तो देखा कि उक्त स्थान पर सिर्फ बाघ के पंजे के निशान जैसा दिखाई दिया उसके अलावा कुछ भी दिखाई नही दिया। जिस पर कुछ ग्रामीणों ने अपवाह होने की बात कही तो कुछ लोगों ने कहा कि पंढरापानी में घटित घटना के बाद से बाघ गांव के नजदीक दिखाई दे रहा है और किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को कारित कर सकता है इसलिए हम लोगों को भी सावधानी बरते हुए अपने खेत एवं जंगल की ओर जाना चाहिए एवं वन विभाग भी अपनी गस्ती बढ़ाकर ऐसे स्थानों पर पिंजरा लगाये कि बाघ उसमें कैंद हो सके। बाघ के बार-बार जंगल व गांव के नजदीक दिखाई देने एवं पंढरापानी में बाघ से हमले से एक युवक की मौत होने के बाद से ग्रामीणजन दहशत में जी रहे है एवं शाम ६ बजे के बाद से घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे है।
चर्चा में रविशंकर केकती ने बताया कि गत दिवस पंढरापानी निवासी पर बाघ ने हमला कर दिया था जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी एवं मंगलवार की रात में बघोली के समीप नालेे के पास बाघ दिखाई दिया जो मवेशी को खिंचते हुए लेकर जा रहा था जिसके बाद आकर देखे तो कुछ भी दिखाई नही दिया परन्तु पंजे के निशान देखे गये है और झाडिय़ों में भी देखा गया तो कही कुछ दिखाई नही दिया परन्तु कुछ दिनों से जंगल से लगे खेतों की ओर बाघ को देखा गया है जिसके बाद से ग्रामीणजन दहशत में जी रहे है और खेत भी नही जा पा रहे है इसलिए वन विभाग से मांग है कि गस्ती बढ़ाये।
रविशंकर केकती
ग्रामीण – बघोली।
बघोली निवासी डॉ. दीपक पटले ने बताया कि मंगलवार की रात करीब ८ बजे कौडिय़ा निवासी पंढरापानी से लालबर्रा की ओर जा रहा था तभी उसने नाला के पास बाघ को देखा और उसे देखकर घबराते हुए गांव की ओर पहुंचा जिससे हमने पूछा तो उसने बताया कि नाला के पास बाथरूम करने के लिए रूकने वाला था इसी दौरान बाघ गाय को खिंचते हुए ले रहा था जो मेरे पर भी हमला कर सकता था इसलिए तेज रफ्तार से भाग कर आ गया हूं जिसके बाद ग्राम के १००-२०० व्यक्ति आकर देखे तो कुछ भी दिखाई नही दिया परन्तु हमें आशंका है कि बाघ के साथ में उसके बच्चे रहे होगें जो उसे गाय की तरह दिखाई दिये परन्तु बाघ की दस्तक गांव के नजदीक होने लगा है जिससे ग्रामीणजन दहशत में है और शाम ६ बजे के बाद घर से बाहर निकलने से कतरा रहे है इसलिए वन विभाग से मांग है कि गस्ती बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगाकर उसे पकड़कर अन्यंत्र स्थान छोड़ा जाये।
डॉ. दीपक पटले
ग्रामीण – बघोली।
दूरभाष पर चर्चा में दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना ने बताया कि मंगलवार की रात में बघोली के समीप बाघ ने गाय का शिकार किया है जिसकी जानकारी मिलने के बाद तत्काल घटना स्थल पहुंचकर खोजबिन की गई परन्तु कही भी मृत गाय व बाघ के कोई साक्ष्य नजर नही आये और न ही कोई मवेशी मालिक सामने आया कि मेरी गाय घर नही आई है जिससे ऐसा लग रहा है कि किसी को भ्रम हुआ होगा परन्तु हमारे द्वारा बुधवार की सुबह पुन: जंगल व खेत एरिया का निरीक्षण किया गया है कही भी कोई मूवेंट समझ में नही आया है परन्तु हमारे द्वारा गस्ती बढ़ाने के साथ ही ग्रामीणजनों से अपील की गई है कि अकेले जंगल की ओर न जाये एवं शाम तक घर वापस आ जाये।
हर्षित सक्सेना
रेंजर
दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र अधिकारी लालबर्रा।