बाघ ने किया हमला

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत साल्हे के अंतर्गत आने वाले वनग्राम खैरगोंदी के जंगल में १४ जनवरी को प्रात: १० बजे लकड़ी लाने गये कौडिय़ा मुरझड़ निवासी ३५ वर्षीय शिवप्रसाद सहारे पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया।

घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा लाया गया जहां घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।

पद्मेश से चर्चा में घायल व्यक्ति शिवप्रसाद सहारे ने बताया कि वह ग्राम खैरगोंदी में र्इंट बनाने का कार्य करता है जो ग्राम के अन्य लोगों के साथ प्रात: लकड़ी लाने के लिये जंगल गये थे, उसके सभी साथी लकड़ी लेकर आगे चले गये जिसके बाद जब वह लकड़ी लेकर नहर के पास पानी पीने के लिये रूका तभी अचानक वन्य प्राणी बाघ ने मुंह पर पंजा मार दिया जिससे वह जान बचाने के लिये नहर के पानी में कूद गया और घबराहट में कुछ देर तक नहर के पानी में तैरते हुए आगे निकल गया जिसके बाद आसपास कोई हलचल समझ ना आने पर वह नहर से बाहर निकला जिसके बाद आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी गई

इस घटना के बाद से खैरगोंदी सहित आसपास के क्षेत्र में हिंसक वन्य प्राणी बाघ व तेंदुए की दहशत व्याप्त हो गई है और ग्रामीणजन अकेले जंगल की ओर जाने से परहेज कर रहे है वहीं वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है कि जंगलों की ओर ना जाये क्योंकि वर्तमान में भालू, तेंदुआ व बाघ सहित अन्य वन्य प्राणियों को मुव्हमेंट बना हुआ है साथ ही एक बाघिन अपने शावकों के साथ जंगलों में विचरण करते दिखाई दी है जिससे खतरा बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here