बाढ़ के साथ सेल्फी कहीं पड़ न जाये भारी

0

पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के कारण वैनगंगा नदी में बाढ़ आ गई है नदी में बाढ़ आने पर शहर के बड़ी संख्या में लोग बाढ़ का नजारा देखने पहुंचते हैं। नदी में कई बार पूर्व में घटनाएं भी हो चुकी है उसके बावजूद भी लोग छोटे पुल के किनारे पर खड़े होकर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। बाढ़ देखने जाने वाले लोगों में कई लोगों को किनारों पर खड़े होकर सेल्फी लेते हुए आसानी से देखा जा सकता है। यहीं नहीं नदी में बाढ़ होने के बाद भी कई लोग यहां तक कि बच्चे भी साइकल पर बैठकर छोटा पुल पार करते रहते हैं जबकि बाढ़ के दौरान छोटा पुल पार करना काफी खतरनाक होता है।
शासन प्रशासन द्वारा हर वर्ष बाढ़ आपदा की बैठक के दौरान ऐसे स्थलों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रखने के निर्देश तो दे दिए जाते हैं लेकिन वैनगंगा नदी जैसे स्पॉट जहां पर कि लोग बाढ़ आने की स्थिति में बाढ़ देखने के लिए पहुंचते ही है ऐसी जगह में सुरक्षाकर्मी की तैनाती नहीं रखी जाती है।
जोखिम रहने के बाद भी छोटा पुल पार करते है΄ लोग
वैनगंगा नदी में पहुंचे लोगों ने बताया कि बाढ़ आने के दौरान किनारों पर खड़े होकर सेल्फी लेना और साईकिल से छोटा पुल पार करना जोखिम भरा कार्य है ऐसे में घटना होने का खतरा बना रहता है। चाहे नगरपालिका का हो या पुलिस प्रशासन का यहां सुरक्षाकर्मी को तैनात रखा जाना चाहिए। यह विषय पहले भी कई बार उठ चुका है कई जागरूक लोगों द्वारा लेकर जाने पर डांट फटकार भी किया जाता है फिर भी लोग ऐसा खतरा उठाने से बाज नहीं आते हैं।
बाढ़ आपदा के दौरान कार्य करता है होमगार्ड का अमला
यह बताएं कि बाढ़ आपदा जैसी स्थिति से निपटने के लिए होमगार्ड विभाग का अमला कार्य करता है इसके लिए होमगार्ड विभाग के अमले को समस्त संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं साथ ही बाढ़ आपदा के दौरान किस प्रकार बचाव कार्य किया जाएगा इसका प्रशिक्षण भी दिया जाता है। आपदा आने या घटना होने के बाद यह अमला बचाव कार्य तो करता ही है लेकिन उससे पहले जरूरी है कि युवाओं द्वारा एवं बच्चों द्वारा जिस प्रकार खतरा मोल लिया जाता है उन्हें यह करने से रोका जाए ताकि घटना होने जैसी स्थिति निर्मित ही ना हो।
सुरक्षाकर्मी को तैनात करना चाहिए – स΄जय बारमाटे
वैनगंगा नदी पहुंचे बूढ़ी निवासी संजय बारमाटे ने बताया कि कुछ दिनों से बारिश का मौसम चल रहा है जिससे वैनगंगा नदी में बाढ़ आई है। खाली समय होने के कारण बाढ़ देखने के लिए आए थे प्रशासन को यहां कुछ सुविधाएं उपलब्ध करना चाहिए। निश्चित ही इस समय नदी में बाढ़ है पानी काफी अधिक है यहां छोटे बच्चे भी आते हैं कोई दुर्घटना न हो इसके लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात रखा जाना चाहिए चाहे वह नगरपालिका का हो या पुलिस विभाग का।
किसी जवाबदार आदमी का रहना बहुत आवश्यक है – शिवकुमार
प्रेमनगर निवासी शिवकुमार राकड़े ने बताया कि ऊपरी क्षेत्र में बरसात हुई है उसके कारण वैनगंगा नदी में पानी बढ़ा हुआ है लोग मौसम का आनंद उठाने सेल्फी लेने नदी की ओर आते हैं। नदी में जब पानी बढ़ता है ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन का कोई आदमी रहना बहुत जरूरी है। युवा लोग नदी के किनारे पर जाकर सेल्फी लेते हैं वही बाढ़ रहने के बाद भी लोग साइकिल से छोटा पुल पार करते हैं नदी के पास में जाकर घूमते हैं यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है। बाढ़ के दौरान बहुत ज्यादा खतरा बना रहता है किसी जवाबदार आदमी का रहना बहुत आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here