कुछ लोगों की किस्मत इतनी अच्छी होती है कि कई बार बिना किसी मेहनत के छप्पर फाड़ के धन मिल जाता है। हाल ही में एक ऐसी ही कुछ अजीब घटना घटी अमेरिका के टेक्सास में एक शख्स साथ, जिसे बाथरूम में ही 4 करोड़ रुपए का खजाना मिल गया। दरअसल, जिस शख्स को शौचालय में मोटी रकम मिली है, वह प्लंबर है जो बाथरूम की दीवार की मरम्मत का काम कर रहा था।
मरम्मत के लिए खोदी थी बाथरूम की दीवार
प्लंबर ने जब शौचालय की दीवार को मरम्मत के लिए खोदा तो वह हैरान रह गए। दरअसल साल 2014 में लेकवुड चर्च से चर्च की तिजोरी से 6 लाख डॉलर चोरी हो गए थे। जस्टिन कोल नाम का यह प्लंबर जब चर्च में बाथरूम की दीवार की मरम्मत कर रहा था, तो उसने देखा कि दीवार के अंदर कुछ छिपा हुआ है। जब उसने दीवार की ज्यादा खुदाई की तो पता चला कि वहां 4 करोड़ रुपए नकद के साथ कुछ चेक भी पड़े थे।
ईमानदारी की मिसाल पेश की
इतना ज्यादा धन मिलने के बाद भी प्लंबर जस्टिन कोल का ईमान नहीं डोला और उसने 4 करोड़ रुपए की राशि में से एक पैसा भी खुद ने नहीं ली। द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्लंबर ने पूरी ईमानदारी दिखाई और चर्च प्रशासन को पूरी कहानी सुनाई और सारी राशि चर्च प्रबंधन को सौंप दी। प्लंबर ने बताया दिया कि बाथरूम की दीवार के अंदर पैसा दबा हुआ था। चर्च प्रशासन ने प्लंबर की ईमानदारी से खुश होकर उसे 15 लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा कर दी।
7 साल पहले तिजोरी से हुई थी चोरी
करीब 7 साल पहले चर्च की एक तिजोरी से ही पैसे चोरी हो गए थे, हालांकि यह पैसा काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिला। चोरी की जांच के लिए चर्च ने क्राइम स्टॉपर्स नाम की एक जासूसी एजेंसी को लाखों रुपये देने का फैसला किया था, लेकिन जब कंपनी को जस्टिन के नेक काम के बारे में पता चला तो उन्होंने वह पैसा जस्टिन को देने का फैसला किया। इनाम की राशि मिलने पर जस्टिन ने कहा कि उसके पास कई उधारी है, जिसके लिए उन्हें भुगतान करना है, इसलिए ये रुपये उनके बहुत काम आने वाले हैं।