बाफना साड़ी सेंटर से पर्स हुआ गायब

0

नगर में खरीदी करने आये लोहारा निवासी रवि कटरे की पत्नी नेहा कटरे का पर्स दुर्गा मंदिर के सामने स्थित बाफना साड़ी दुकान से 29 फरवरी को गायब हो गया। जिनके द्वारा दुकान संचालक पर पर्स रखने का आरोप लगाते हुए वारासिवनी थाने में शिकायत की गई है जिसमें पुलिस के द्वारा दोनों पक्ष से पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के दुर्गा मंदिर के सामने बाफना साड़ी दुकान स्थित है जहां पर रवि पिता हुकुमचंद कटरे अपनी पत्नी नेहा पति रवि कटरे के साथ 29 फरवरी की दोपहर मैं करीब 1 बजे खरीदी करने के लिए गये थे। जिनके घर में बेटे का भार कार्यक्रम होना था जिसके लिए वह वारासिवनी खरीदी करने आये थे तो वह दुकान में साड़ी खरीदने के लिए गए हुए थे। वहां साड़ी पसंद ना आने पर वह निकालकर बाजू की दुकान में गए जहां 5 मिनट बाद उन्होंने देखा तो उनका पर्स नहीं था जिसे वह लेने के लिए बाफना साड़ी दुकान मैं आए जहां पर संचालक के द्वारा स्पष्ट मना कर दिया गया। वहीं उसे दुकान का सीसीटीवी कैमरे दिखाने के लिए भी कहा गया तो आज सीसीटीवी कैमरा चालू नहीं है ऐसा बोलकर स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया। जिन्होंने आसपास पतासाजी करी तभी मदनपुर की दो लड़कियां जो उनके निकलते समय बाफना साड़ी दुकान में आई थी उन्होंने बताया कि वहां एक पर्स रखा हुआ था उन्हें जानकारी नहीं किसका था। वही इस 5 मिनट के दौरान संचालक तेजी से अपने घर से जाकर वापस दुकान आया जिससे लोहार निवासी रवि कटरे एवं नेहा कटरे के द्वारा लाभचंद बाफना के ऊपर उनका पर्स को रखने का आरोप लगाया जा रहा है। पर्स में नगद 18000 रुपए एवं सोने का मंगलसूत्र का पेंडल जिसकी लागत करीब 25 हजार रुपए है वह रखा हुआ था साथ ही अन्य दस्तावेज भी थे। इसमें पीड़ित के द्वारा बाफना साड़ी दुकान के बाजू की एक दुकान का सीसीटीवी देखा गया जिसमें उनके हाथ में पर्स होना दिख रहा है जो दुकान के अंदर गए इसके बाद दूसरी दुकान में गए तो वहां के सीसीटीवी में बिना पर्स के प्रवेश दिखा जिसकी शिकायत उनके द्वारा पुलिस थाना वारासिवनी में की गई और इसकी पुलिस के द्वारा जांच भी की गई। उक्त मामले में समाचार लिखा जाने तक बाफना साड़ी दुकान संचालक को पुलिस के द्वारा थाने में बैठा कर पूछताछ की जा रही है तो वही आवेदक पक्ष भी थाने में मौजूद है।

रवि कटरे ने पदमेंश से चर्चा में बताया कि उनके घर में लड़के का भार कार्यक्रम आयोजित होना है जिसकी खरीदी करने के लिए वह वारासिवनी आए हुए थे। जो कपड़े खरीदने के लिए दुर्गा मंदिर के सामने स्थित बाफना साड़ी दुकान में गए हुए थे जहां साड़ी पसंद आने पर बाजू की दुकान में गए तो वहां पता चला कि उनका पर्स उनके पास नहीं है जिसे ढूंढने के लिए रिटर्न गए तो वहां पर पर्स नहीं छोड़ा जाना बताया गया। जबकि सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि पर्स लेकर दुकान के अंदर गए थे और वापस खाली हाथ बाहर निकले हैं जिसमें दुकान संचालक के द्वारा पर्स को रख लिया गया है। उस पर्स में नकद 18000 और सोने का पेंडल जिसकी लागत करीब 25000 रुपए की है वह रखे हुए थे। उन्हें कपड़े के साथ किराना व अन्य सामान भी खरीदी करना था जिसकी शिकायत पुलिस थाना वारासिवनी में करें है दुकानदार से पुलिस पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here