रंगून: म्यांमार और बैंकॉक में कुछ दिन पहले अचानक धरती हिलने लगी, इमारते ढहने लगीं और लोग चीत्कार करते हुए घरों से बाहर भागने लगे। थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता से आए भूकंप के झटकों ने एशिया को झकझोर कर रख दिया। लेकिन इस प्राकृतिक आपदा से कहीं ज्यादा चर्चा में एक और नाम है, जो पिछले तीन दशकों से रहस्य और रोमांच की परछाइयों में घूमता रहा है। वो नाम है बाबा वेंगा का। दावा किया गया है कि म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप की भविष्यवाणी बाबा वेंगा ने कई साल पहले ही कर दी थी। अगर ये दावा सच है तो डर इस बात को लेकर है कि अभी तक बस अप्रैल ही है, जिसका मतलब है कि 2025 में अभी भी बहुत कुछ हो सकता है। दावे किए गये हैं कि बाबा वेंगा ने इस साल दुनिया में होने वाली कुछ चौंकाने वाली चीजों की भविष्यवाणी पहले ही कर रखी हैं।
बाबा वेंगा, जिन्हें वेंगेलिया पांडेवा गुशटेरोवा के नाम से भी जाना जाता है, वो एक अंधी बल्गेरियाई मनोवैज्ञानिक थीं, जो अपनी कथित पूर्वज्ञान शक्तियों के लिए व्यापक रूप से जानी जाती थीं। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक रहस्यवादी उपचारक बाबा वेंगा ने दुनिया की प्रमुख घटनाओं की भविष्यवाणी कर रखी हैं, जो सचसाबित होती रहती हैं। जिनमें 9/11 अमेरिका पर अलकायदा का हमला, राजकुमारी डायना की मृत्यु और चीन का उदय शामिल है। आपको बता दें कि 1996 में बाबा वेंगा की मृत्यु हो गई थी। लिहाजा 2025 की भविष्यवाणियों को भी अलग करके नहीं रखा जा सकता है। हालांकि क्या उन्होंने वाकई भूकंप की भविष्यवाणी कर रखी ती, इसकी सत्यता जांचने के लिए कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है।