शासन द्वारा आंगनबाड़ी के कार्य को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल में एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं जिसका आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका विरोध कर रही है।
सोमवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
इस संदर्भ में संगठन के जिला अध्यक्ष अंजली बिसेन ने बताया कि विभाग के द्वारा जहां एक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय से राशि की कटौती की जा रही है वहीं दूसरी ओर उन्हें नया मोबाइल लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। जिससे सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता काफी परेशान है।