बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। नगर के हृदय स्थल हनुमान चौक में जरा सी बारिश होते ही तालाब का नजारा निर्मित हो जाता है बुधवार को कुछ देर तक हुई बारिश में ही हनुमान चौक में घुटना भर पानी भर गया था जिसके कारण लोगों को यहां से आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आपको बताये कि यह समस्या अभी की ही नहीं है बल्कि जब भी बारिश होती है हनुमान चौक में जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है। लोगों के वाहन घंटो तक पानी में रहते हैं वहीं इससे व्यापारियों का व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित होता है।
गड्ढों के कारण वाहन होते रहे अनियंत्रित
बुधवार को बारिश के पश्चात हनुमान चौक से सर्किट हाउस रोड पर काफी दूरी तक जलभराव की स्थिति देखी गई। इस रोड से जाने वाले लोग परेशान होते देखे गए। इस दौरान सडक़ में व्याप्त गड्ढों के कारण वाहन अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना होने जैसी स्थिति भी बनती रही। जिला मुख्यालय के हृदय स्थल में इस तरह के हालात देखकर लोगो ने भी इस पर नाराजगी जताई।
व्यापारी यहां चला चुके हैं नाव
आपको बताये कि यह समस्या हर वर्ष ही हनुमान चौक में निर्मित होती है इस समस्या का स्थाई समाधान करवाने हनुमान चौक के व्यापारियों द्वारा बीते वर्ष में हनुमान चौक में नाव चलाकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाने का प्रयास किया गया था, इसके बावजूद भी इस समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पाया। इस समस्या को लेकर व्यापारियों में नगर पालिका और जिला प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों द्वारा इस चौक को हनुमान ताल की भी संज्ञा दी गई।
नाव चलाने पर भी नहीं जागा प्रशासन-प्रकाश पटेल
हनुमान चौक के व्यवसायी प्रकाश पटेल ने बताया कि पिछले साल यहां हमने नाव की व्यवस्था की थी और हनुमान चौक के पानी में नाव चलाया था फिर भी प्रशासन अभी तक जागा नहीं है। जलभराव की समस्या के कारण आम जनता व्यवसायी, व्यापारी सभी परेशान हैं हनुमान चौक से रेलवे स्टेशन तक पानी ही पानी है लेकिन पानी की निकासी का कोई साधन नहीं। प्रशासन ने इस समस्या का निराकरण करने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण सभी लोग परेशान हैं।
नाव चलाकर ग्राहकों को बुलाना पड़ता है-जितेंद्र जैन
पुष्पांजलि मेंसवेयर संचालक जितेंद्र जैन ने बताया कि हनुमान चौक में जलभराव की स्थिति होना रोज की बात है, बारिश होते ही पानी भर जाता है और कुछ घंटों बाद पानी छटने पर दुकानदारों को साफ सफाई करना पड़ता है। नगरपालिका ने व्यापारियों से आज तक पूछा ही नहीं। सीएमओ कहते हैं समस्या दूर करेंगे लेकिन आज तक कुछ नहीं किया, बालाघाट शहर तालाबों का शहर है आप हनुमान ताल में खड़े हैं। यहा के व्यापारियों की यह स्थिति है नाव चलाकर ग्राहकों को बुलाना पड़ता है।
दुर्घटना को हम बुलावा दे रहे हैं-अनिल शर्मा
बालाघाट रेडीमेड कपड़ा एवं हैंडलूम एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि यहां समस्या आज ही नहीं बल्कि पिछले 5 वर्षों से हैं। व्यापारियों ने पुरजोर तरीके से मांग उठाई, नाव चलाकर विरोध भी प्रदर्शित किया लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता। प्रशासन किसी भी किस्म का ध्यान देने की चेष्टा ही नहीं करता, ऐसे हालात में कौन ग्राहक दुकान में जाएगा। इस समस्या का निराकरण न कर दुर्घटना को हम बुलावा दे रहे हैं नगरपालिका प्रशासन इस समस्या का निराकरण करना नहीं चाहता।
दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है-लोकेश सोनवाने
स्थानीय निवासी लोकेश सोनवाने ने बताया कि थोड़ी सी बारिश में हनुमान चौक में पानी जमा हो रहा है जिला मुख्यालय में यह स्थिति होना नगर पालिका की लापरवाही है, ऐसे प्रमुख स्थल में पानी भरा होने से लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है साथ ही दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। पानी निकासी की अच्छी व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा बनाया जाना चाहिए था।
बड़े नेता भाषण देते हैं लेकिन करते कुछ नहीं-मनीष कावड़े
वार्ड नंबर 1 बूढ़ी निवासी मनीष कावड़े ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सोया हुआ है उसे आमजन की तकलीफ की कोई चिंता नहीं है। आमजन परेशान हैं हल्की सी बारिश में हनुमान चौक में तालाब बन गया है लोग गिर रहे हैं तालाब जैसा माहौल यहां बन गया है। बड़े नेता भाषण देते हैं लेकिन करते कुछ नहीं। नगरपालिका थोड़ा बहुत मुहिम चलाती है उसके बाद फिर जैसे का तैसा रह जाता है। बारिश आने के पूर्व नाले की अच्छे से पूरी तरह सफाई होना चाहिए, लेकिन होता है ढाक के तीन पात। आम जनता को मुश्किल में छोड़ दिया जाता है।
स्विमिंग पुल का नजारा दिख रहा है-राहुल धुवारे
सरेखा कोसमी निवासी युवा राहुल धुवारे ने बताया कि यहां हनुमान चौक में स्विमिंग पूल का नजारा दिख रहा है पिछले 10 वर्षों से यही आलम है, नगर पालिका और जिला प्रशासन समस्या को नहीं सुलझा पाया। थोड़ी सी बरसात में यह हालत है अभी तक तो प्रशासन समस्या का निराकरण करने में पूरी तरह अक्षम रहा है किसी भी तरह कामयाब नहीं हो पाया। बारिश होते ही यहां पानी भर जाता है गड्ढे समझ नहीं आते, व्यापारियों को व्यापार करना मुश्किल हो जाता है लोगों को यह पता नहीं होता उनकी गाड़ी कितने पानी में खड़ी है।
नाले की अच्छे से सफाई नहीं होती-मनीष वर्मा
इस समस्या को देखकर निवर्तमान पार्षद मनीष वर्मा ने कहा कि इस समस्या का निराकरण करने नगर पालिका प्रशासन बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रहा है। समय के पहले इसकी पूरी तरह साफ सफाई हो जाती तो यह समस्या नहीं आती। बरसात आने पर नाले की सफाई करने का नगरपालिका को ध्यान आता है बराबर सफाई होती नहीं इसलिए यह समस्या आती है। हनुमान चौक के एक साइड में नाले की सफाई जमीन के बेस से नहीं की जाती है जिसके कारण आगे पानी की निकासी नहीं हो पाती और यह जलभराव की समस्या बनी रहती है।
सीवरेज प्रोजेक्ट से होगा समस्या का स्थाई समाधान-सीएमओ
वही इसके संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा करने पर नगर पालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि यह बात सही है बारिश होने पर हनुमान चौक में पानी जमा हो जाता है। आगामी दिनों में 110 करोड़ का सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट आ रहा है जिसका डीपीआर भी तैयार हो चुका है इस प्रोजेक्ट से शहर में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। सीवरेज प्रोजेक्ट प्रदेश के कई जिलों में किया जाना है जब भी यह प्रोजेक्ट आयेगा पहले बालाघाट में ही आयेगा।