बालाघाट : आपस में टकराई दो तेज रफ्तार बाइक,एक युवक की मौके पर मौत !

0

ग्रामीण थाना अंतर्गत समनापुर रोड ग्राम धापेवाडा के आगे सोनबीरी नाला रेलवे पूल के आगे दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से 3 महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें एक युवक की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई।

मृतक अखिलेश नगपुरे 28 वर्ष ग्राम मोहबर्रा थाना हुगली जिला सिवनी निवासी है। वही इस युवक की गंभीर रूप से घायल पत्नी सोनम नगपूरे 26 वर्ष, सास गणेशी बाई सोलखे 50 वर्ष ग्राम पंचेरा थाना ग्रामीण बालाघाट के अलावा इस दुर्घटना में अन्य घायल लिखेश मदनकर 30 वर्ष उसकी की पत्नी प्रिया मदनकर 28 वर्ष ग्राम बटुआ बसेगाव थाना चांगोटला निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस सड़क दुर्घटना में इस मदनकर दंपति की डेढ़ वर्षीय बेटी को मामूली चोटे आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश नागपुरे ग्राम मोहबर्रा निवासी 2 दिन पहले अखिलेश नगपुरे अपनी पत्नी सोनम और दो बच्चों को लेकर अपने ससुराल पंचेरा आया था। 10 सितंबर को 2 बजे करीब अखिलेश अपनी पत्नी सोनम और सास गणेशी बाई को मोटरसाइकिल में लेकर पंचेरा से बालाघाट बैंक के काम से आ रहे थे।

वही लिखेश मदनकर अपनी पत्नी प्रिया मदनकर और डेढ़ बेटी तन्नू को लेकर बैहर बालाघाट से अपने गांव बटुआ बसेगांव गांव जा रहे थे। तभी समनापुर रोड ग्राम धापेवाडा के आगे सोनबीरी नाला रेलवे ब्रिज के आगे दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई।

दोनों मोटरसाइकिल आपस में जबरदस्त टकराने से दोनों मोटरसाइकिल में सवार अखलेश नगपूरे उसकी पत्नी सोनम और सास गणेशी बाई के अलावा लिखेश मदन कर उसकी पत्नी प्रिया मदनकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

जबकि लिखेश मदनकर की डेढ़ वर्षीय बेटी को तन्नू को मामूली चोटे आई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां गम्भीर रूप से घायल अखिलेश नगपुरे को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायल सोनम नगपुरे उसकी मां गणेशी बाई के अलावा खिलेश मदन कर उसकी पत्नी प्रिया मदनकर इनकी बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
लिखेश मदनकर की डेढ़ बेटी को मामूली चोटें आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here