बालाघाट : एडमिशन के लिए कॉलेजो मे नही लगेगा छात्रो का हुजूम !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। जिले के महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया बिना शोरगुल के बीच 1 अगस्त से प्रारंभ हो गई है। कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने के पहले दिन से ही छात्र छात्राओं का जमावड़ा कालेज में लग जाता था जो प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह संपन्न होने के बाद तक कॉलेज में छात्र-छात्राओं का शोरगुल सुनाई देता था लेकिन इस बार कॉलेजों में छात्र-छात्राओं का जमावड़ा नहीं देखा जा रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि इस बार कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है छात्र-छात्राएं ऑनलाइन ही स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे तथा इसके बाद वेरीफिकेशन और चयन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही की जाएगी।
इस वर्ष फिर बढ़ाई गई सीटें

आपको बताये कि स्नातक कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अगस्त से प्रारंभ हुई है जो 12 अगस्त तक चलेगी तथा वेरिफिकेशन 2 अगस्त से 14 अगस्त तक किया जाएगा। जिसके बाद स्नातक कक्षाओं के लिए पहली लिस्ट 20 अगस्त को आएगी जिसके बाद 25 अगस्त तक छात्र छात्राओं को एडमिशन लेना है। यह प्रक्रिया होने के बाद 27 अगस्त से फिर से नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष भी 0.25 की दर से सीट बढ़ाई गई है इस प्रकार बीएससी के लिए 1450 सीट, बीए के लिए 650, बीकॉम 450, एलएलबी की 80 सीट और एमए एमकॉम एमएससी की कुल सीट 15 सौ हो गई है। यह भी बताएं कि शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में पिछले वर्ष क्षमता से अधिक सीटें बढ़ाई गई है जिसके कारण महाविद्यालय में सभी छात्रों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करना कॉलेज प्रबंधन के लिए भी सरदर्द बन गया है। अगर पूरे छात्र महाविद्यालय में पहुंचने लगे तो सभी छात्रों को बिठा पाना कालेज प्रशासन के लिए मुमकिन नहीं होगा।
कोरोना के कारण संभली रही स्थिति
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष शासन के निर्देशानुसार आधे – आधे छात्रों को ही कॉलेज में कक्षा लगाने के निर्देश दिए गए थे, इसी आधार पर पिछले सत्र में कक्षाएं लगाई गई। कालेज प्रशासन का भी मानना है कि यदि दर्ज सभी छात्र छात्राएं कॉलेज पहुंचेंगे तो सभी के लिए इस महाविद्यालय में बैठक व्यवस्था कर पाना संभव नहीं है। कॉलेज प्रशासन द्वारा भी यह विषय जनप्रतिनिधियों के सामने रखा जा चुका है और कुछ संकायों के लिए अलग भवन बनवाए जाने की बात कहीं जा रही है।
प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्र छात्राओं को कॉलेज नहीं आना है –  डॉक्टर अरविंद वासनिक
इसके संबंध में चर्चा करने पर जेएसटी पीजी कॉलेज के ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के नोडल ऑफिसर डॉ अरविंद वासनिक ने बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत इस बार महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्र छात्राओं को कॉलेज नहीं आना है। छात्र-छात्राएं अपने स्वयं के मोबाइल से या किओस्क के माध्यम से रजिस्ट्रेशन सहित पूरी प्रवेश प्रक्रिया को संपन्न कर सकते हैं छात्रों तक इसकी जानकारी पहुंचाने प्रचार प्रसार किया जा रहा है। श्री वासनिक ने बताया कि एमपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड और ओपन का डाटा हायर एजुकेशन ने अपनी वेबसाइट पर ले लिया है छात्रों का डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर वेरीफाई हो जाएगा। किसी कारणवश बच्चों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन नहीं होता तो उसका भी कॉलेज लेवल पर हमारे द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा। छात्र जो डॉक्यूमेंट अपलोड करेगा उसके द्वारा छात्र को कालेज में बुलाए बिना वेरिफिकेशन कर लेंगे, यदि हमें लगता है कि डॉक्यूमेंट में त्रुटि हैं तो ही ऐसे बच्चों को कॉलज में बुलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here