बालाघाट : एनसीसी कैडेट्स ने मनाया कारगिल विजय दिवस

0

 सोमवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जहां जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई ।इस कड़ी में नगर में भी 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस पर एमएलबी के एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर कारगिल वीर जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई जहां कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एनसीसी लेफ्टिनेन्ट कर्नल एम रविचंद्रन के निर्देशन व सेकंड ऑफिसर कंचन महाजन के मार्गदर्शन में एमएलबी एनसीसी कैडेट द्वारा पेंटिंग, वृक्षारोपण, कविता, निबंध लेखन सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन कर कारगिल विजय दिवस मनाया गया । आपको बताएं कि वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था जो 60 दिनों तक चला था जहां 26 जुलाई को इस युद्ध में भारत को जीत मिली थी इस जीत को याद कर प्रतिवर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।


इन कार्यक्रमो΄ के हुए आयोजन
कारगिल विजय दिवस पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए इस अवसर पर एमएलबी विद्यालय एनसीसी कैडेट्स रिसिका यादव, भारती चौरागडे,स्नेहा चावले, सोफिया खान, चंचल पंचेश्वर, जानवी बोहने दीपिका राउत, महिमा कुशराम, साक्षी मात्रे और देविका तिवड़े ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी तो वही कारगिल विजय दिवस पर विद्यालय की कैडेट जाहनवी, अंजली, चंचल ,भारती ,और सोफिया खान ने पेंटिंग वृक्षारोपण कविता और लेखन के माध्यम से कारगिल जवानों को याद किया।इनके अलावा अन्य केडेट्स ने जहां उन्होंने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कैडेटों ने अपने-अपने घर के आस पास शहीदों की याद में पौधे रोपे वही लोगों को वृक्षारोपण के लिये जागृत किया। इसके साथ कैडेटों ने नुक्कड़ नाटक कर देश के शहीदों को याद करने का संदेश दिया। इस यूनिट के अंतर्गत आने सभी विद्यालय तथा महाविद्यालयों के कैडेटों ने पोस्टर, लेख के साथ-साथ स्टेचू की साफ सफाई भी की। कैडेटों ने कारगिल युद्व पर क्विज प्रतियोगिता तथा ड्राइंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया। कैडेटों ने आम जनता से संपर्क कर कारगिल लड़ाई के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here