बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) यानि एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया ।बोर्ड द्वारा जारी किए गए कक्षा 12वी के परीक्षा परिणामों में एक भी विद्यार्थी फेल नहीं किया गया वही कोरोना संक्रमण के चलते बिना परीक्षा लिए ही सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है इस तरह केवल बालाघाट ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का इस वर्ष 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा इस वर्ष मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की गई। इस तरह जिले के सभी 20943 विद्यार्थी पास हो गए।वही ना तो किसी को एटीकेटी आई और ना ही किसी को फेल किया गया बल्कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते बिना एग्जाम के ही सभी बच्चे पास कर दिए गए हैं।
रिजल्ट तैयार करने अपनाया गया मूल्यांकन फॉर्मूला
बता दें कि कोरोना के चलते इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा रद्द कर दीं गई थीं। ऐसे में दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला जारी किया गया।जहा कक्षा 10वी का रिजल्ट अर्धवार्षिक, प्री बोर्ड एग्जाम और आंतरिक मूल्यांकन के औसतन अंकों के आधार पर अंक देकर रिजल्ट तैयार किया गया तो वही कक्षा 12वी का रिजल्ट कक्षा 10वी की मार्कशीट के तहत तैयार किया गया है। बताया जा रहा है की कक्षा 12वीं की अंकसूची में कक्षा 10वीं के 5 मुख्य विषयों के आधार पर नंबर दिए गए।10वीं के सभी विषयों से12वीं के विषयों की मैपिंग कर रिजल्ट तैयार कर गुरुवार को जारी किया गया है।आपको बताए कि पिछले साल 2020 में एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को जबकि एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 27 जुलाई को जारी किया गया।
परीक्षा के लिए आवेदन करने पर शून्य माना जाएगा वर्तमान रिजल्ट
कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड के ऐसे विद्यार्थी जो जनरल प्रमोशन से संतुष्ट नहीं है या जिन्हें प्राप्तांक उम्मीद के मुताबिक नहीं मिले हैं ऐसे विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके निर्देश माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव द्वारा पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए 1 से 25 सितंबर के बीच विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें कक्षा 10वीं और कक्षा 12वी के ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा देने का मौका मिलेगा जो जनरल प्रमोशन के परीक्षा परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं । माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव ने मूल्यांकन के तय फार्मूले के बाद परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी को 1 सितंबर से शुरू होने वाली इस विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 से 10 अगस्त तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। साथ ही यह निर्देश जारी किए गए हैं कि जो असंतुष्ट विद्यार्थी विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने आवेदन करेंगे उन विद्यार्थियों का वर्तमान परीक्षा परिणाम शून्य घोषित किया जाएगा। यदि विद्यार्थी विशेष परीक्षा में फेल हो जाते हैं या किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाते तो उन विद्यार्थियों को फेल की मार्कशीट मंडल द्वारा प्रदान की जाएगी वहीं वर्तमान समय में जारी किया गया कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट शून्य घोषित कर दिया जाएगा।
मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई- पीआर मेश्राम
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पीआर मेश्राम ने बताया कि इस वर्ष महामारी के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था जिसके चलते मंडल ने किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया है जिले का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। यदि इन परीक्षा परिणामों से कोई विद्यार्थी असंतुष्ट होगा तो वह विद्यार्थी 1 से 10 अगस्त तक विशेष परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकता है जिनकी परीक्षाएं 1 से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी यदि इस परीक्षा में आवेदन करने वाले विद्यार्थी फेल हो जाते हैं तो उन्हें मंडल द्वारा फेल घोषित कर फेल की मार्कसीट प्रदान की जाएगी। वहीं उनका वर्तमान में जारी किया गया रिजल्ट शून्य माना जाएगा।