बालाघाट कोतवाली में भी डबल मनी का अपराध दर्ज

0

लांजी, किरनापुर पुलिस थाने में डबल मनी करने का अपराध दर्ज होने के बाद अब बालाघाट कोतवाली में भी डबल मनी करने का अपराध दर्ज किया गया। यह अपराध अमित दासरे 35 वर्ष ग्राम कोसमी निवासी द्वारा की गई शिकायत पर मुकेश पिता नीलकंठ मेश्राम सरस्वती नगर बालाघाट निवासी के विरुद्ध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है। मुकेश मेश्राम डबल मनी के मुख्य आरोपी हेमराज आमाडारे का एजेंट बताया गया है। जिसने अमित दासरे से डबल मनी करने के नाम पर 14 लाख 71हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित दासरे कोसमी निवासी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और वे मुकेश मेश्राम को 4 वर्षों से जानते हैं। 8 मई 2022 में मुकेश मेश्राम ने होटल मलिकार्जुन में एक भव्य सेमिनार की थी जिसमें उसने बताया था कि वह शेयर एवं फॉरेक्स मार्केट में ट्रेडिंग का काम करते हैं। मुकेश ने स्कीम बताई थी कि यदि उसके पास 1 लाख रुपये जमा करवाते हैं तो वह 2 महीने में 2 लाख रूपये देगा। और वह प्रूफ में पुरी में जमा राशि की दोगुनी रकम का चेक देगा। अमित दासरे ने मुकेश मेश्राम की बातों में आकर अलग-अलग तिथियों में 14 लाख 71 हजार रुपए मुकेश मेश्राम के खाते में डबल करने की स्कीम के लिए जमा किए थे। और मुकेश मेश्राम ने भरोसा दिलाया था कि वह 2 माह में उक्त राशि की दोगुनी रकम देगा और मुकेश मेश्राम ने जमा की गई राशि के एवज में उसे सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का 742000 रुपये का चेक और उसके भाई असीम दासरे के नाम का 22 लाख रुपए का चेक दिया था और उसने बोला था कि उक्त चेक को बैंक में मत लगाना बल्कि 2 महीने बाद चेक लेकर मेरे पास आना और अपनी दुगुनी राशि ले कर जाना। मेच्योरिटी होने के बाद जब अमित दासरे अपनी दुगनी राशि लेने के लिए जब मुकेश मेश्राम के पास गए तब वह पैसे वापस करने में आनाकानी करने लगा। सितंबर 2022 में जब अमित दासरे, मुकेश मेश्राम के पास अपने पैसे मांगने गया तो उसने रुपए देने से इनकार कर दिया जिसके बाद अमित दासरे ने मुकेश मेश्राम को कई बार पैसे के लिए बोला किंतु उसने रुपए नहीं दिए। 12 सितंबर 2022 को अमित दासरे ने मुकेश मेश्राम के घर जाकर पैसों की मांग किया तो उसने अमित दासरे को गाली गलौज कर कहा कि दोबारा यहा आया तो त जहां से खत्म कर देने की धमकी देकर भगा दिया ।इस प्रकार मुकेश मेश्राम ने अमित दासरे को रुपये डबल करने का लालच दिखाकर अलग-अलग तिथियों में 14 लाख 71 हजार रुपए जमा करा लिए और आज तक रुपए वापस ने किए ।अमितदासरे के अलावा मुकेश मेश्राम ने दिलीप उपवंशी ग्राम नेतरा सिरपत नगपुरे ग्राम कोसमी निवासी से भी डबल कराने के लिए रुपए जमा कराएं हैं ।13 अक्टूबर को अमित दासरे द्वारा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकेश पिता नीलकंठ मेश्राम सरस्वती नगर बालाघाट निवासी के विरुद्ध धारा 21(1),21(2),21(3) अविनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 और धारा 420 406 506 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। बताया गया है कि मुकेश मेश्राम डबल मनी के मुख्य आरोपी हेमराज आमाडारे का एजेंट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here