शासन के निर्देशों के तहत आज से निर्धारित टीकाकरण केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को कोविड- वैक्सीन के टीके लगाए गए वैक्सीनेशन प्रक्रिया को बेहतर तरीके से अंजाम दिए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम वैक्सीनेशन सेंटर में व्यापक व्यवस्था की गई थी लेकिन बालाघाट सहित अन्य तहसीलों में वैक्सीनेशन को लेकर गर्भवती महिलाओं में ज्यादा रुझान नजर नहीं आया। परसवाड़ा खैरलांजी सहित बालाघाट वैक्सीनेशन सेंटर में गिनती की गर्भवती महिलाओं के द्वारा टीके लगवाए गए हालांकि कुछ सेंटरों में वैक्सीनेशन को लेकर गर्भवती महिलाओं में काफी जागरूकता भी दिखाई दी कटंगी लालबर्रा क्षेत्रों में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में आधा सैकड़ा से अधिक गर्भवती महिलाओं ने बिना झिझक के टीके लगवाए यदि बालाघाट वैक्सीनेशन सेंटर की बात करें तो दोपहर तक महज 13 महिलाओं ने वैक्सीन का प्रथम डोज लिया यही हालात परसवाड़ा खैरलांजी सहित अन्य वैक्सीनेशन सेंटर में नजर आए।
टीकाकरण को लेकर गर्भवती महिलाओं द्वारा ली जा रही जानकारी -दुर्गावती मेश्राम
पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान टीकाकरण केंद्र प्रभारी दुर्गावती मेश्राम ने बताया कि ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के तहत वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था जहां दोपहर तक करीब 9 गर्भवती महिलाओं के द्वारा टीका लगवाया गया उन्होंने कहा कि काफी ऐसी गर्भवती महिलाएं भी टीकाकरण केंद्र पहुंची थी जिन्होंने वैक्सीन लगाए जाने को लेकर तमाम जानकारी हासिल की लेकिन टीका नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे टीकाकरण को लेकर गर्भवती महिलाओं में उत्साह दिखाई देगा।
ट्रामा से΄टर मे΄ वैसीनेशन के लिए की गई थी व्यापक तैयारी
गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को लेकर शासन स्तर पर काफी कड़े प्रोटोकॉल बनाए गए हैं जिस के परिपालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले सहित तहसील स्तर पर जो भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे वहां पर स्टाफ सहित अन्य व्यवस्थाओं की व्यवस्था को लेकर गंभीरता दिखाई गई शहर में जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था जहां पर दोपहर तक करीब एक दर्जन गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए लेकिन काफी ऐसी महिलाएं थी जिन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण के संदर्भ में जानकारी तो थी लेकिन टीका नहीं लगवाया इनमें से गर्भवती महिलाएं भी शामिल थी जिन्हें 8 या 9 माह का गर्भ था शासन के द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर गाइड लाइन में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि यह गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है लेकिन इसके बावजूद गर्भवती महिलाओं में वैक्सीनेशन को लेकर डर नजर आया।
ग्रामीण क्षेत्रों में आंकड़े रहे बेहतर
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को लेकर जिले के तमाम विकास खंडों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र को टीकाकरण केंद्र बनाया गया था जहां पर वैक्सीनेशन को लेकर पहले ही दिन गर्भवती महिलाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया वारासिवनी में आधा सैकड़ा से अधिक गर्भवती महिलाओं ने टीकाकरण करवाते हुए को वैक्सीन का पहला डोज लगवाया इसी तरह लालबर्रा कटंगी क्षेत्र में भी जो आंकड़े निकल कर सामने आए हैं उससे स्वास्थ्य विभाग काफी संतुष्ट है वही टीकाकरण के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय स्थिति प्रकाश में नहीं आई पूरे जिले में करीब 500 से अधिक गर्भवती महिलाओं ने टीकाकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सेक्टर वाइज लगाए जा रहे टीके – जिला टीकाकरण अधिकारी
इस संदर्भ में पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी परेश उपलप ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को कोविड- वैक्सीन का पहला डोज शुक्रवार और बुधवार को लगाया जाना है। आज से विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों में गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए हैं उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि गर्भवती महिलाओं में वैक्सीन को लेकर भय बना हुआ है उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए शासन स्तर पर भी प्रोटोकोल ज्यादा है हमारा प्रयास है कि जितनी गर्भवती महिलाएं हैं उन्हें प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सेक्टर बाइज एप्रोच के तहत टीकाकरण करवाया जाए उन्होंने कहा कि को वैक्सीन का टीका गर्भवती महिलाओं को लगाया जा रहा है जो पूरी तरह से सुरक्षित है उन्होंने कहा कि इसमें फीवर भी नहीं आता है। गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुमन हेल्पडेस्क की भी मदद ली जा रही है जिनके द्वारा जिन गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया है उनका ऑब्जरवेशन 20 दिनों के लिए डेस्क के माध्यम से किया जाएगा।