बालाघाट : गोंदिया बालाघाट जबलपुर के मध्य चली डेमो ट्रेन !

0

शनिवार की दोपहर को गोंदिया से बालाघाट के रास्ते नैनपुर होते हुए जबलपुर तक ब्रॉडगेज पर डेमू ट्रेन चलाई गई हालांकि इस ट्रेन की स्पीट नॉर्मल डेमू ट्रेन स्पीड की तरह थी।

निश्चित ही गोंदिया से लेकर बालाघाट और नैनपुर जबलपुर तक जिसने भी ब्रॉडगेज पर इस डेमो ट्रेन को दौड़ते दिखा। हर किसी के मन में एक सवाल उत्पन्न हो गया, क्या? इस ट्रैक पर लोकल डेमू ट्रेन शुरू हो गई है ? या फिर जल्द ही डेमो ट्रेन शुरू होने वाली है। इसीलिए डेमू ट्रेन का ट्रायल इस ट्रैक पर किया जा रहा है।

इस विषय पर चर्चा के दौरान बालाघाट स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक एच एल कुशवाहा ने बताया कि गोंदिया से बालाघाट के रास्ते नैनपुर और जबलपुर तक डेमू ट्रेन वर्तमान समय में मेंटेनेंस के हिसाब से चलाई गई है। हालांकि जब हमने उनसे निकट भविष्य में इस ट्रैक पर लोकल डेमू ट्रेन चलाई जाने के विषय में जानकारी ली तो उन्होंने इसे वरिष्ठ स्तर का मामला बताया।

आपको बता दें कि मिल रही जानकारी और लगातार बालाघाट सहित सिवनी मंडला जबलपुर और गोंदिया जिले के लोगो के द्वारा इस ट्रैक पर लोकल ट्रेन चलाए जाने की मांग को देखते हुए शायद रेलवे ने जल्द ही डेमू ट्रेन चलाने की योजना बना ली है।

इसी के चलते इस ट्रैक पर शनिवार को ट्रेन का ट्रायल किया गया है जिससे रेलवे के अधिकारी मेंटेनेंस बता रहे हैं।

निश्चित ही यदि ऐसा हुआ और जल्दी ट्रैक पर लोकल डेमू ट्रेन का संचालन शुरू हुआ तो आगामी दिनों में उपरोक्त सभी जिले वासियों को आवागमन के लिए हो रही बड़ी परेशानी से निजात मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here