बालाघाट (पदमेश न्यूज़)। ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिखला के समीप एक डंफ़र और एक फोर व्हीलर में बीती रात जबरदस्त भिड़त हो गई। देर रात हुए इस भीषण हादसे में 02 बीएसएनएल कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं इस हादसे में दो अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल से रिफर किया गया है। जिनका नगर के निजी अस्पताल में उपचार जारी है। मृतकों में थाना लालबर्रा ग्राम डोकरबंदी निवासी 23 वर्षीय वीरेंद्र पिता लालचंद भोयर और थाना वारासिवनी ग्राम सरंडी निवासी 21 वर्षीय अमन पिता मुन्नालाल नेवारे का समावेश है। जहां अस्पताल चौकी पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर मृतक दोनों कर्मचारियों के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के दिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।तो वही मामले की जांच के लिए डायरी ग्रामीण थाना पहुंचाई गई है।जहां नवेगांव पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बीएसएनएल कार्यालय में ठेकेदार के अंड़र काम करते थे मृतक
बताया जा रहा है कि ग्राम डोकरबंदी निवासी वीरेंद्र भोयर, और ग्राम सरंडी निवासी अमन नेवारे कि इस भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है ।जबकि इस हादसे में कार में सवार लालबर्रा ग्राम बघोली निवासी 21 वर्षीय नवीन उईके और मजदूर का काम करने वाले सोनगुड्डा निवासी 19 वर्षीय राजकुमार पन्द्रे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जहां जिला अस्पताल में दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल से रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह चारों युवक बीएसएनएल कार्यालय में ठेकेदार के अंड़र में रहकर केबल तार खींचने और ज्वांइडर का काम करते थे।
विवाह समारोह में शामिल होने ग्राम खारा गए थे सभी युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों युवक बीएसएनएल कार्यालय में मजदूर और ज्वांइडर का काम करते थे। यह चारो युवक ग्राम खारा में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए फोर व्हीलर कार से गए हुए थे।बताया जा रहा है की रात्रि करीब 2 बजे वीरेंद्र भोयर, अमन नेवारे, नवीन उईके और राजकुमार पन्द्रे, ये चारों युवक फोर व्हीलर कार से वापस बालाघाट आ रहे थे। जबकि उनके साथ ही डोकरबंदी निवासी 20 वर्षीय संदीप पिता मुकेश राउत और एक अन्य युवक मोटरसाइकिल से वापस बालाघाट लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार ग्राम चिखला के समीप नेशनल हाईवे के काम में लगा डंफ़र क्रमांक एमपी 50 एचए 0722 सड़क निर्माण के कार्य से कहीं जा रहा था। इसी बीच युवको की फोर व्हीलर कार और डंफ़र में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना जबरदस्त था कि हादसे में फोर व्हीलर कार के परखच्चे उड़ गए ।जहां फोर व्हीलर चालक वीरेंद्र और अमन की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ये दोनों युवक बुरी तरह फोर व्हीलर में फंस चुके थे।जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से निकाला गया है। जबकि फोर व्हीलर में सवार नवीन उईके और राजकुमार पन्द्रे इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।उधर हादसे के करीब आधा घंटे बाद मोटरसाइकिल से संदीप और उसके अन्य साथी मौका स्थल पर पहुंचे तब उन्हें इस हादसे की जानकारी लगी। जिसकी सूचना उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को दी जहां एंबुलेंस के माध्यम से मृतको और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने वीरेंद्र और अमन को मृत घोषित कर दिया। तो वही नवीन और राजकुमार का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
सूचना मिलने पर बीएसएनल एसडीओ पहुंचे जिला अस्पताल
उधर इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया।इसी बीच मृतकों और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे जिन्होंने इस पूरे मामले की सूचना बीएसएनल कार्यालय में दी।उधर मामले की सूचना मिलने पर बीएसएनल एसडीओ विजय कुमार राउत भी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की, तो वही इस हादसे में घायलो का हाल-चाल जाना। हालांकि इस दौरान मृतक और घायलों के परिजनों को मुआवजा या प्राथमिक मदद जैसी कोई बात नहीं की गई। बताया जा रहा है कि यह चारों युवक पिछले चार-पांच वर्षों से बीएसएनएल कार्यालय में ठेकेदारी पद्धति में केबल खींचने और ज्वाईडर का काम करते थे। जिनके साथ हुए इस हादसे की जानकारी लेने के लिए एसडीओ बीएसएनल श्री राउत जिला अस्पताल आए थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उधर चिकित्सकों से मार्ग तहरीर मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को अपने कब्जे में लिया। वही परिजनों के बयान दर्ज कर मार्ग कार्यवाही पूरी की। जिसके उपरांत शव का परीक्षण कर, शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपूर्द किया है। तो वही मामले की जांच के लिए डायरी नवेगांव थाना पहुंचाई गई है। जहां नवेगांव थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जिस डंफर से यहां हादसा हुआ है। उस डंफ़र को पुलिस ने मौके पर खड़ा करवा लिया है वही मामले को लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
डंफर वाहन की ठोस से हुआ है हादसा- चैनलाल
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान मृतक विरेन्द्र के बुआ भाई चैनलाल सहारे ने बताया कि भाई दोस्तो के साथ, इको वाहन से खारा शादी में गए थे। जहां से रात वापस लौटते समय खारा और चिखला के बीच डंफर वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। बीएसएनएल के अधिकारी आए थे मुलाकात करके गए हैं। लेकिन प्राथमिक मदद या मुआवजा जैसी कोई बात नहीं हुई है