बालाघाट : गोंदिया रोड नवेगांव चौक से बुलेरो कार चोरी

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम नवेगांव चौक में स्थित रनगिरे कृषि केंद्र एन्ड इलेक्ट्रिकल्स के सामने खड़ी बुलेरो कार चोरी हो गई। 30 अगस्त की रात्रि करीब 1:30 बजे इस बुलेरो को दो लोंगो ने चोरी कर ले गए। चोरो की इस करतूत को दुकान में लगे  सी सी टी वी कैमरे ने कैद किया है।जो इस बुलेरो को चोरी कर गोंदिया रोड़ पर ले जाते देखे गए।सुबह बुलेरो चोरी  होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण पुलिस ने इस बोलेरो की गोंदिया  लांजी रोड सहित अन्य जगहों पर खोजबीन शुरू की किंतु बोलेरो का कोई सुराग नहीं मिल पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमलाल रनगिरे मूल रूप से नेतरा के रहने वाले है।जिनका एक मकान गोंदिया रोड नवेगांव चौक में है। मकान के नीचे रनगीरे कृषि केंद्र एन्ड इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान है।

दुकान के ऊपर श्री रंनंगीरे परिवार के साथ निवास करते हैं। यह बोलेरो कार 2009 का मॉडल है । प्रेमलाल रनगीरे ने 2 साल पहले ही बालाघाट निवासी श्रीमती सोलंकी से 2लाख 60 हजार में खरीदी थी। इस कार का उपयोग घरेलू कार्य के लिए ही किया जाता था ।बताया गया है कि 30 अगस्त को बालाघाट में इस बोलेरो की सर्विसिंग की गई थी और शाम को दुकान के सामने बुलेरो लाक करके खड़ी कर दी गई थी।जिसकी चाबी दुकान  के काउंटर रख दी गई थी। बताया गया है कि रात्रि 10:00 बजे के आसपास प्रेमलाल रनगीरे ग्राम कोसमी अपनी बहन के घर से जन्माष्टमी मना कर अपने घर नवेगांव आए थे। उस समय बुलेरो घर के सामने खड़ी थी। प्रेमलाल रनगीरे दुकान के सामने अपनी बुलेरो को खड़ी देख कर सोने चले गये थे। 31 अगस्त को सुबह 5:30 बजे प्रेमलाल रनगीरे उठे देखें दुकान के सामने उनकी बोलेरो कार नहीं थी। उन्होंने आसपास देखा किंतु बुलेरो कहीं दिखाई नहीं थी। तब उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे देखें। जिन्होंने सीसीटीवी कैमरे में रात्रि 1:30 बजे के बाद 2 लोगों द्वारा इस पूरे बोलेरो को चोरी करते गोंदिया रोड तरफ जाते देखें। सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना  प्रभारी प्रदीप खन्ना उपनिरीक्षक कोमेन्द्र गौतम ने अपने स्टाफ के साथ गोंदिया लांजी रोड पर इस बोलेरो की खोजबीन की किंतु इस बुलेरोका कोई सुराग नहीं मिला। रात्रि 1:53 बजे इस बुलेरो को गोंदिया रोड पर जाते हुए खुरसोड़ी चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे ने कैद किया है। ग्रामीण पुलिस ने प्रेम लाल रनगीरे द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 बहादुरी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।


सीसीटीवी कैमरे  में 2 लोग गाड़ी को ले जाते देखे गए
प्रेमलाल रनगीरे  ने बताया कि रात की 10 बजे के आसपास अपनी दीदी के घर कोसमी से जन्माष्टमी में मना कर अपने घर आया था। गाड़ी चेक किया गाड़ी लॉक थी। उसके बाद वे सोने चले गए थे। सुबह उठा देखा गाड़ी अपने स्थान पर नहीं थी। कैमरा चेक किया तो समझ में आया कि कोई गाड़ी ले गया है। रात्रि 1:30 बजे के आसपास 2 लोगों द्वारा इस गाड़ी को लेकर गये 1:53 पर खुरसोड़ी चोक में  गाड़ी देखी गई है। श्री रनगीरे ने बताया कि 2 साल पहले यह गाड़ी खरीदी थी रात्रि में इस गाड़ी को चोरी करते समय सीसीटीवी फुटेज में  दो लोगों नेतरा तरफ से आते देखे गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here