जिले में धड़ल्ले से हो रही गौ तस्करी को रोकने,गौ रक्षकों पर हो रहे जानलेवा हमले पर अंकुश लगाने और गौ तस्करी में लिप्त आरोपियों पर रासुका के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर में एक रैली निकाली जहां रैली में शामिल पदाधिकारी ,सदस्य अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से मुलाकात कर संगठन की 14 सूत्रीय मांगो को पूरा करने की बात कही।
जहां उन्होंने पिछले कई वर्षों से हो रही विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए। हाल ही में लालबर्रा और गर्रा के पास हुई घटना पर अपना रोष व्यवक्त किया। उन्होंने गौ तस्करी, गौ हत्या के व्यापार से जुड़े लोगो,और गौ रक्षकों पर हमला करने वाले आरोपियों पर रासुका के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग की। वहीं मांग पूरी ना होने पर चरणबद्ध आंदोलन कर मुख्यमंत्री का घेराव किए जाने की चेतावनी दी।उक्त मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारियों में विहिप के प्रांत सह मंत्री ललित पारधी, विहिप जिला अध्यक्ष हीरा सिंह भाटिया, बाबा पारधी, पंकज बिसेन, दुर्गेश शर्मा,, सुरेंद्र नगपुरे, संजय ऐडे,रामेश्वर राणा, मुस्कान चौरसिया, मुन्ना कुरील, तोमेश दमाहे, रमेश पटले, मोनू कुमरे, दीपक ठाकरे, राजेश बेलवंशी,निलेश चौधरी, आशीष बिसेन,प्रफुल बिसेन, दिलेर सिंह रर्कि्सया, मुरली चौबे, श्याम अवधिया, विकी देशमुख, सुनील नागोसे, मनीष मेश्राम सहित आधा सैकड़ा से अधिक पदाधिकारियों-सदस्यों का समावेश रहा।
मांग पूरी ना होने पर चरणबद्ध आंदोलन किए जाएंगे- ललित पारधी
पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए इस ज्ञापन के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह मंत्री ललित पारधी ने बताया कि विगत 1साल पहले लालबर्रा में हमारे जिला सेवा प्रमुख की दुकान में गौ तस्करों व ठेकेदारों ने घुसकर मारपीट की तोडफ़ोड़ कर लूट की थी इसमें पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है अभी पुन: 3 दिन पहले रविवार को उसी गैंग में शामिल लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं पर गर्रा चौक में प्राणघतक हमला किया इस हमले में जिले के सेवा प्रमुख और जिले के सह संयोजक घायल हुए हैं वहीं दो अन्य लोगों को चोट आई है इस हमले को लेकर हम ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी जिस पर वारासिवनी पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन इस हमले और लालबर्रा में दुकान पर हुए हमले के मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है हमने एसपी साहब को 14 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें लालबर्रा के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने, गौ सेवकों पर हमले रोकने और जिले में गौ तस्करी पर रोक लगाए जाने की मांग की है यदि हमारी यह मांगे पूरी नही की जाती तो हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।